4 दिनों में स्पाइसजेट विमान की दूसरी बार हुई इमरजेंसी लैंडिंग
दिल्ली से दुबई जा रहे स्पाइसजेट विमान की तकनीकी खराबी के कारण उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।

दिल्ली से दुबई जा रहे स्पाइसजेट विमान की तकनीकी खराबी के कारण उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। यह लैंडिंग पाकिस्तान में हुई है और सभी यात्री इस वक्त पाकिस्तान में ही मौजूद है। विमान के उड़ान भरने के कुछ वक़्त बाद ही तकनीकी खराबी के कारण पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा। फ्लाइट नंबर SG-11 दिल्ली से दुबई जा रही थी। फिलहाल एयरपोर्ट ऑथोरिटी कुछ भी कहने से बच रही है वही 4 दिनों में यह दूसरी घटना है जब स्पाइसजेट के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की नौबत आई है। प्लेन के इंडिकेटर लाइट में दिक्कत आई है।
बता दें प्लेन को सुरक्षित तरीके से कराची एयरपोर्ट पर उतारा गया वहीं अब जल्दी ही स्पाइसजेट की दूसरी फ्लाइट पाकिस्तान लैंड करेगी और यात्रियों को सुरक्षित दुबई लेकर जाएगी। बता दें इससे पहले भी स्पाइसजेट विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। हालाँकि उस समय भी किसी को किसी प्रकार की जनहानि होने की खबर नहीं थी। इससे पहले भी एक प्लेन में आग लगने की घटना सामने आई थी। जिसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई जिसके बाद लोगों ने प्लेन से कूदकर अपनी जान बचाई थी। इस हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई थी।