खेल विभाग द्वारा आवंटित एथलीट की खेल नर्सरी का हुआ शुभारंभ
गांव गढखेडा में रविवार को खेल विभाग द्वारा आवंटित एथलीट की खेल नर्सरी का शुभारंभ किया गया। इस मौके ग्रामीणों अपने-अपने घरों से लाई सामग्री व घी एकत्रित कर हवन-पूजन किया। कार्यक्रम से पूर्व खिलाड़ियों ने दो किलोमीटर लंबी मैराथन में हिस्सा लिया।

हरियाणा: गांव गढखेडा में रविवार को खेल विभाग द्वारा आवंटित एथलीट की खेल नर्सरी का शुभारंभ किया गया। इस मौके ग्रामीणों अपने-अपने घरों से लाई सामग्री व घी एकत्रित कर हवन-पूजन किया। कार्यक्रम से पूर्व खिलाड़ियों ने दो किलोमीटर लंबी मैराथन में हिस्सा लिया। इस मौके पर बतौर अतिथि पहुंचे। पृथला विधायक के प्रतिनिधि धीरकपाल रावत ने कहा कि युवाओं को अपना मानसिक व शारीरिक विकास ज्यादा से ज्यादा करना चाहिए। युवाओं को नशे जैसे बुरी बीमारियों से दूर रहना चाहिए व अपने देश की तरक्की में बहुमूल्य योगदान करना चाहिए।
विशिष्ठ अतिथि खेल विभाग के उप निदेशक गिर्राज सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और उसी का नतीजा है कि हरियाणा के खिलाड़ी लगातार मेडल जीतकर हरियाणा व भारत देश का नाम रोशन कर रहे हैं। जबकि अन्य अतिथि रोबोट कंपोनेंट प्राईवेट लिमिटेड के एमडी विवेक गुप्ता ने खेल नर्सरी व खिलाड़ियों की हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। कोच योगेंद्र बीसला ने बताया कि खेल नर्सरी को लेकर गाँव में खासा उत्साह है। ग्रामीण स्वयं नर्सरी के लिए 400 मीटर ट्रैक बनाने में जुटे हुए है। ग्राम सभा द्वारा खेल नर्सरी के लिए छह एकड़ जमीन मुहैया कराई गई है।
जिसके बाद ग्रामीण व खिलाड़ियों ने मिलकर जमीन को 400 मीटर ट्रैक के लिए समतल कर तैयार किया है। कार्यक्रम में विशेष तौर जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री, प्रताप सांगवान, पूर्व सरपंच हरिराम, दयालपुर के निवर्तमान अमरनाथ बीसला, अटाली सरपंच प्रह्लाद सिंह, विवेक सैनी, सुरेंद्र सांगवान, जीतपाल, रूपचंद सांगवान, कमल शास्त्री, नेत्रपाल, ओमपाल शास्त्री, सतपाल यादव, रामपाल लोर, मोनू, इंद्रराज वशिष्ठ, प्रेमचंद, रतिराम मास्टर, जनक कालीरमण, उदयपाल प्रजापति, बाबूराम कश्यप, सतपाल, नवल सिंह, अमर सिंह, रविंद्र और योगेश सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।