खड़ी डबल डेकर बस को दूसरी बस ने मारी टक्कर, 8 की मौत, 18 घायल
UP के बाराबंकी में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर खड़ी डबल डेकर बस को दूसरी बस ने जोरदार टक्कर मार दी। 8 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए।

बाराबंकी (हिंदुस्तान तहलका): UP के बाराबंकी में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर खड़ी डबल डेकर बस को दूसरी बस ने जोरदार टक्कर मार दी। 8 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए। मृतकों में 2 महिलाएं, एक बच्ची भी शामिल हैं। हादसा इतना भीषण था कि आधी डबल डेकर बस क्षतिग्रस्त हो गई।
यह हादसा नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास हुआ है। दोनों बस बिहार से दिल्ली जा रही थीं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर हैं।
घायलों को बाराबंकी के तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। ASP मनोज पांडेय ने बताया कि बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुपरी कस्बे से रविवार को एक डबल डेकर बस दिल्ली के लिए रवाना हुई थी।
सोमवार की सुबह ये बस बाराबंकी जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास खड़ी थी। बस में सवार यात्री यूपी की एक कैंटीन में चाय-नाश्ता कर रहे थे। दूसरी तेज रफ्तार वॉल्वो बस बेकाबू होकर खड़ी डबल डेकर बस से जा भिड़ी।
पीछे से आई बस के यात्री मरे और घायल हुए हैं, क्योंकि पहले से खड़ी बस के यात्री कैंटीन में गए थे। हादसे से समय ज्यादातर लोग बस में सो रहे थे।
पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया, ''18 घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। जिन यात्रियों को हल्की चोटें आई थी, उनका CHC हैदरगढ़ में इलाज कराकर घर भेजा गया है। वहीं बचे यात्रियों को उनके घर भेजने के लिए गाड़ी की व्यवस्था कराई जा रही है।''