बल्लभगढ़ में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रखेंगे सेक्टर 2 से 62 तक वाकिंग ट्रैक की आधारशिला
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री पं मूलचंद शर्मा जल्द ही सेक्टर वासियो को नई सौगात देने जा रहे है।

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री पं मूलचंद शर्मा जल्द ही सेक्टर वासियो को नई सौगात देने जा रहे है। तीन जुलाई को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री पं मूलचंद शर्मा सेक्टर 2 , 62 , 64 ,65 , रजवाहे और सेक्टर 2 से सेक्टर 62 तक वॉकिंग ट्रैक की आधारशिला रखेंगे। वाकिंग ट्रैक करीब ढाई करोड़ की लागत में बनाया जाएगा।
वाकिंग ट्रैक सेक्टरों के बीच से निकलने वाले रजवाहे के दाई ओर बनाया जाएगा। इस ट्रैक के बनाने के बाद सेक्टर वासियों काफी सुविधा मिलने वाली है। इसी के साथ सेक्टर का वातावरण भी अच्छा बनेगा। ट्रैक के बनने से पहले सिंचाई विभाग के एसडीओ अरविंद शर्मा और प्रदेश के परिवहन मंत्री पं मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिपर चंद शर्मा ने मौके पर जाकर रजवाहे का दौरा किया। इस मौके पर टिपर चंद शर्मा ने कहा कि ट्रैक बनने से सेक्टर में सुंदरता आएगी और सेक्टरवासी इस पर घूम कर अपने स्वास्थ्य का लाभ सकेंगे। सुबह शाम सेक्टर वासी घूम सकेंगे और बच्चे साइकिल चलाकर लुफ्त उठा सकेंगे।