हिंदुस्तान तहलका / संवाददाता
सोहना – स्थानीय अंबेडकरबाईपास चौक सड़क पार कर ही कक्षा 12वीं की छात्रा को ट्राला के कुचला। गंभीर रुप से घायल हुई छात्रा को सोहना के निजी अस्पताल में दाखिल कराया। जहां से रेफर होने के बाद छात्रा को गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया है। जहां पर भी छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है।
गुरुवार की दोपहर शहर के वार्ड-8 की नहर कॉलोनी में रहने वाली 17 वर्षीय सरस्वती अंबेडकर चौक के पास सड़क पार कर रही थी। तभी बाइपास चौक की तरफ से तेज गति से आया ट्राला ने सरस्वती को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सरस्वती सड़क पर गिरने के बाद ट्राला के अगले टायर नीचे आ गई। जिससे उसके शरीर का कुछ हिस्सा कुचल गया। हादसा को देख लोगों से शोर मचाया। शोर को सूना ट्राला को चालक ने रोका और उसके नीचे खून से लथपथ छात्रा को बाहर निकाला। जिसे पास के निजी अस्पताल में दाखिल कराया।
जहां से डॉक्टरां ने सरसवती को हालत अधिक गंभीर होने के कारण गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया। गुरुग्राम ले जाते समय परिजनों ने सरस्वती को जल्द से जल्द उपचार दिलाने के इरादे से बादशाहपुर के निजी अस्पताल में दाखिल कराया। लेकिन यहा भी डॉक्टर ने सरस्वती को दाखिल करने से इंकार कर दिया। जिससे परिजनों ने गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया। जहां से दोपहर तीन बजे के बाद हालत में सुधार न होने पर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घायल छात्रा शहर के ही राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की कक्षा 12वीं में पढ़ना बताया जा रहा है। घटना स्थल पर जुटी लोगों की भीड़ ने चालक को मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने चालक व उसका ट्राला को कब्जे में ले लिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।