चंडीगढ़-शिमला हाइवे पर चलती गाड़ी में स्टंट, केस हुआ दर्ज

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में कार हादसे का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में चंडीगढ़ नंबर की एक तेज रफ्तार कार दिखाई दे रही है।

चंडीगढ़-शिमला हाइवे पर चलती गाड़ी में स्टंट, केस हुआ दर्ज

शिमला (हिंदुस्तान तहलका): हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में कार हादसे का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में चंडीगढ़ नंबर की एक तेज रफ्तार कार दिखाई दे रही है। चंडीगढ़-शिमला हाइवे पर एक युवती को गाड़ी के साथ स्टंट करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने महिला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने के मामले में महिला से पूछताछ की जाएगी।  परवाणू से सोलन की तरफ से जा रही चंडीगढ़ नंबर की कार में सवार एक युवती बड़ी तेजी से कार चला रही थी। इसमें दो युवक भी बैठे थे। यह कार का दरवाजा खोलकर शोर मचाते जा रहे थे।

इस दौरान जाबली के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए उछल कर हाईवे की दूसरी लेन पर पहुंच गई। इससे दूसरी लेन पर चल रहे वाहनों से टकराने से बाल-बाल बची। हालांकि हादसे में इन तीनों को चोटें नहीं आई थी। इस दौरान किसी अन्य कार चालक ने पीछे चलते हुए उनकी वीडियो बना लिया था। उसने बाद में वायरल कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने पर मामला दर्ज कर लिया।

पुलिस थाना धर्मपुर के प्रभारी राकेश राय ने बताया कि गाड़ी में तीन लोग सवार थे जिसमें एक युवती और दो युवक शामिल हैं। गाड़ी युवती चला रही थी और उनमें से एक युवक चलती कार में स्टंट कर रहा था जिस कारण यह सड़क हादसा हुआ।  घटना का वीडियो कार के पीछे आ रही एक गाड़ी में बैठे लोगों ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।