वाराणसी कोर्ट की कार्यवाही पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
हिन्दू पक्ष की तरफ से इस केस में और समय की मोहलत देने की मांग की गई थी

वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई। कोर्ट ने फिलहाल मामले को कल शुक्रवार तक के लिए टाल दिया है। यह भी कहा गया कि तब तक वाराणसी कोर्ट में भी इस पर सुनवाई नहीं होगी। ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे मामले पर शुक्रवार की दोपहर 3 बजे सुनवाई होगी. हिन्दू पक्ष की तरफ से इस केस में और समय की मोहलत देने की मांग की गई थी. स्पेशल कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह ने 12 पन्ने का दूसरा सर्वे रिपोर्ट वाराणसी कोर्ट में पेश कर दिया है. यह सर्वे 14 से 16 मई के बीच किया गया था. इससे पहले, पूर्व कमिश्न अजय मिश्रा ने कोर्ट में 2 पन्ने की सर्वे रिपोर्ट पेश करते हुए हिन्दू देवी-देवताओं की आकृतियां मिलने का दावा किया था. पहला सर्वे 6 और 7 मई को ज्ञानव्यापी मस्जिद में किया गया था.
काशी विश्वनाथ ट्रस्ट के चेयरमैन नागेन्द्र पांडे ने मांग की है कि शिवलिंग को उन्हें सौंपा जाए, जिससे वे विश्वनाथ कारिडोर में ही उनका पूजा अर्चना शुरू कर पायें. जबकि, हिन्दू पक्ष की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में पक्ष रख रहे वकील विष्णु शंकर जैन ने अनआधिकारिक तौर पर बताया कि अभी इस मामले में अधिकतर पक्षों ने अपना जवाब दाखिल नहीं किया है. ज्ञानवापी पर हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने कहा- सुप्रीम कोर्ट से कुछ वक्त की मोहलत मांगेंगे.