हिन्दुस्तान तहलका / नसीम खान
तावडू – उपमंडल अधिकारी नागरिक संजीव कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार क्षेत्र में सिंगल यूज व पॉलिथीन के प्रयोग पर रोक लगा रखा है। किंतु आज भी क्षेत्र में दुकानदार व रेहड़ी-पटरी वाले पॉलिथीन का ही प्रयोग कर रहे है। सामान खरीदने वालों को भी पॉलिथीन में समान दिया जाता है। पॉलिथीन के प्रयोग के कारण क्षेत्र में जगह जगह कूड़ा करकट दिखाई दे रहा है। इसलिए क्षेत्र के सभी पॉलिथीन के थोक विक्रेताओं व रेहड़ी-पटरी वालों से पॉलिथीन का प्रयोग न करने का आह्वान किया जाता है। जागरूक लोगों को इस कार्य की रोकथाम के लिए, आगे आने को कहा गया। पॉलिथीन का प्रयोग करने वालों को रोकने वाने एवं प्रयोग न करने का उद्देश्य एवं जागरूक करवाने का आह्वान किया। ताकि क्षेत्र के लोगों को इससे होने वाले नुकसान से बचाया जा सके वह क्षेत्र को साफ सुथरा बनाए जा सके।