सरकारी स्कूल पिंगोड़ में टैब वितरण कार्यक्रम में शामिल 177 बच्चों को टैबलेट्स दिए गए

आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंगोड़ पलवल में सुशील कुमार कणवा प्रधानाचार्य के अध्यक्षता में टैब वितरण का कार्यक्रम किया गया।

सरकारी स्कूल पिंगोड़ में टैब वितरण कार्यक्रम में शामिल 177 बच्चों को टैबलेट्स दिए गए

पलवल (हिंदुस्तान तहलका): आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंगोड़, पलवल में सुशील कुमार कणवा प्रधानाचार्य  के अध्यक्षता में  टैब वितरण का कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजपाल जी वरिष्ठ भाजपा नेता व आशा भारद्वाज संयोजक सेवा प्रकोष्ठ , संजय राणा जी सह संयोजक सेवा प्रकोष्ठ, डॉक्टर बैजनाथ , सामाजिक कार्यकर्ता सरपंच छंगालाल जी पिंगोड़  व अन्य गांव के गणमान्य व्यक्ति रहे।

जिसमें राजपाल जी ने बड़े विस्तार से हरियाणा सरकार की बच्चों को लाभान्वित करने वाली इस योजना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि कैसे जब संपूर्ण विश्व कोरोना महामारी की समस्या से जूझ रहा था।

शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ी परेशानी बच्चों को पढ़ाने में आ रही थी तो हमारे  प्रधानमंत्री जी ने मुख्यमंत्री जी ऐसी योजना बनाई जिससे बच्चों को घर पर रहकर ही किसी भी प्रकार की परिस्थितियों में पढ़ाई से वंचित ना रहना पड़े।

उनकी पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके इसके लिए हरियाणा सरकार ने टैब वितरण बच्चों को किए जिनकी इसमें एक टैब की कीमत लगभग 14 से 15 हजार बताई जाती है इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता संजय यादव, प्रेमचंद , प्रेमचंद जी बासट्टा, जय सिंह जी , कर्मवीर जी , रीना जी , हेमलता जी , नंदकिशोर जी आदि व गांव के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।