Tamil Nadu: Karti Chidambaram के ठिकानों पर CBI की Raid
Tamil Nadu: Karti Chidambaram के ठिकानों पर CBI की Raid, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में तलाशी

CBI ने कांग्रेस(Congress) के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम(Karti Chidambaram) के 9 ठिकानों पर छापा(raid) मारा है। इस दौरान CBI ने कार्ति के खिलाफ नया मामला दर्ज किया गया है। उन पर 250 चीनी नागरिकों को वीजा दिलवाने के लिए कथित तौर पर 50 लाख रुपए की रिश्वत लेने का आरोप है। अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई(CBI) को आईएनएक्स मीडिया मामले में लेन-देन की जांच के दौरान इसकी जानकारी मिली।
यह सभी लोग पंजाब स्थित तलवंडी साबो पावर लिमिटेड प्रोजेक्ट में काम करने वाले थे। CBI चिदंबरम के दिल्ली(Delhi), मुंबई(Mumbai), चेन्नई(Chennai) और तमिलनाडु(Tamil Nadu) के स्थित ऑफिस और घरों पर कार्रवाई जारी है। सूत्रों के मुताबिक, कार्ति चिदंबरम के खिलाफ कथित विदेशी निवेश को लेकर CBI ने यह कार्रवाई की है। CBI तमिलनाडु में तीन, मुंबई में तीन, पंजाब में एक, कर्नाटक(Karnataka) में एक और ओडिशा में एक सहित नौ स्थानों पर तलाशी ली जा रही है। दिल्ली में पी चिदंबरम(Chidambaram) के घर का गेट बंद होने के कारण CBI के अधिकारी गेट फांद कर अंदर घुसे। CBI ने उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है।