हिंदुस्तान तहलका / नसीम खान
तावडू – शहर की नई अनाज मंडी में रविवार को व्यापारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता नई अनाज मंडी एसोसिएशन के प्रधान संजय खेडिया (Chief Sanjay Khedia) ने करते हुए बताया कि पल्लेदारों की मजदूरी बढाने सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि बैठक में व्यापारियों की सहमति से पल्लेदारों की मजदूरी बढाई गई, कच्ची ढेरी-सुखाई-दडे की मजदूरी बढाई गई। वहीं सीजन में मंडी में पहरेदार लगाने की बात रखी गई। मार्कीट कमेटी सचिव विरेन्द्र कुंडू जो ट्रांसफर होकर आए है, उनसे भी मांग की जाएगी कि मंडी में साफ -साफाई की व्यवस्था, पेयजल व शौचालय की व्यवस्था सुचारू रूप से सही हो।
उन्होंने बताया कि मंडी के चारों तरफ के व्यापारी 2-2 पहरेदार लगाने की बात रखी गई है। मंडी में स्थित मंदिर के लिए सभी व्यापारी मिलकर सहयोग करेंगे। इस अवसर पर अशोक गोयल, अजय गर्ग, विरेन्द्र गोयल, पूर्व प्रधान सुभाष गर्ग, अशोक जौरासी, राजेन्द्र यादव, नरेश गर्ग, महावीर प्रसाद आदि व्यापारी मौजूद रहे।