हिन्दुस्तान तहलका / नसीम खान
तावडू – शहर के पटौदी रोड पर स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर भवन में बाबा साहेब अंबेडकर युवा संगठन द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत के संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती बड़े ही धूमधाम व हर्षो उल्लास से मनाई गई। बाबासाहेब अंबेडकर युवा संगठन द्वारा पेश की गई सुंदर-सुंदर झांकियां ने सभी का मन मोह लिया। इस शुभ अवसर पर तावडू एसडीएम संजीव कुमार ने रिबन काटा गया और बाबासाहेब अंबेडकर युवा संगठन द्वारा उनको बाबा साहब का सिंबल भी भेंट किया गया। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज 14 अप्रैल के ही दिन पूरे भारतवर्ष में बाबा साहब की जयंती मनाई जाती है। बाबा साहेब अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 में एक गरीब महार परिवार में हुआ था। इस साल हम अम्बेडकर की 133वीं जयंती मना रहे हैं।
डॉ बीआर आंबेडकर स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री, वकील, राजनीतिज्ञ थे। एसडीएम संजीव कुमार के साथ उनके पिताजी संतलाल ने भी शिरकत की और बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। वही दूसरी और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज के छोटे भाई पंकज भारद्वाज ने भी शिरकत की। उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न नहीं बल्कि विश्व रत्न से नवाजा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के पास 32 डिग्रियां थी और जो 32 डिग्री 32 साल में भी प्राप्त नहीं की जा सकती बाबा साहब ने कुल ढाई साल में प्राप्त कर ली थी। उन्होंने कहा कि पढ़ाई शेरनी का दूध है जिसने एक बार चख लिया वह दहाड़े बिना नहीं रह सकता। बाबासाहेब की सुंदर-सुंदर झांकियां शहर के पटौदी रोड से शुरू होकर शहर के विजय चौक, लखपत चौक, पुराना बस स्टैंड और खाटू श्याम मंदिर से होकर वापस पटौदी रोड पर स्थित भीमराव अंबेडकर भवन में समापन किया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और गाजे बाजे डीजे सहित रंगा रंग प्रोग्राम का आयोजन देखने के लिए लोग दूर-दराज से इस मौके पर पहुंचे। इस मौके पर उपस्थित भारत जनता पार्टी से महेश चौहान, प्रोफेसर महेंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष राजेश सहरावत, मास्टर छतर सिंह सहरावत, मुकेश राघव सोहना, पूर्व नगर पालिका चेयरपर्सन मनीता गर्ग, बाबूलाल पार्षद, विजय पार्षद, सोनू नंबरदार, नरेश प्रधान, मुकेश प्रधान, प्रदीप प्रधान, मास्टर अनिल कुमार आदि संगठन के कार्यकर्ता और नारी शक्ति भी मौजूद रही।