आयरलैंड से भिड़ने को तैयार टीम इंडिया, जाने कब शुरू होगा मुकाबला?
भारत और आयरलैंड के बीच आज डबलिन में पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा।

IND vs IRE भारत और आयरलैंड के बीच आज डबलिन में पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर हैं और इसी वजह से हार्दिक पंड्या को यहां कप्तान बनाया गया है। जबकि वीवीएस लक्ष्मण कार्यवाहक हेड कोच की भूमिका निभाएंगे। आयरलैंड की कमान एंडी बालबिर्नी संभालेंगे। भारत और आयरलैंड का पहला टी20 मैच भारतीय समय अनुसार रात 9 बजे शुरू होगा। इस मुकाबले के लिए टॉस इससे आधे घंटे पहले 8.30 मिनट पर होगा।
भारतीय टीम ने अपनी पिछली टी20 इंटरनेशनल सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली, जो 2-2 से बराबर रही। इन दो मैचों के सहारे भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए सही संयोजन तैयार करना चाहेगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम ने उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को डेब्यू का मौका नहीं दिया था। आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में राहुल त्रिपाठी के रूप में एक और नया चेहरा शामिल किया गया है। देखना यह है कि हार्दिक पांड्या की अगुवाई में आईपीएल 2022 के इन सितारा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिलेगा या नहीं।
भारत और आयरलैंड के बीच होने वाले पहले टी20 मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। इस सीरीज की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर होगी। इसके साथ ही मैच की लाइव कवरेज और साइड स्टोरिज के लिए एनबीटी ऑनलाइनकी वेबसाइट पर भी लॉगइन किया जा सकता है। भारत और आयरलैंड के बीच होने वाले इस मैच की फ्री स्ट्रिमिंग को जियो टीवी पर देख सकते हैं।
इस साल आयरलैंड की नजरें भी टी20 वर्ल्ड कप पर टिकी हुई हैं। पिछले साल यूएई में टी20 वर्ल्ड कप के बाद से आयरलैंड ने किसी पूर्ण सदस्य टीम के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं। इस दौरान आयरलैंड ने कुछ सहायक देशों के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, लेकिन उनका रिकॉर्ड प्रभावी नहीं रहा। पिछले साल वर्ल्ड कप के सुपर 12 चरण से आयरलैंड बाहर हुआ था क्योंकि उसे नामीबिया से शिकस्त मिली थी। इसके बाद उसे अमेरिका से हैरानीभरी शिकस्त मिली। इसके अलावा यूएई के खिलाफ उसे पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों में लगातार शिकस्त मिली।
बता दें आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम में राहुल त्रिपाठी और संजू सैमसन को जगह मिली है। भुवनेश्वर कुमार सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं और दिनेश कार्तिक भी सीनियर खिलाड़ियों में शामिल हैं।
भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक
आयरलैंड टीम में एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडैर, कर्टिस कैंफर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, क्रेग यंग।