टीम इंडिया की सीरीज में शानदार वापसी, क्या अपने नाम कर पायेगी सीरीज

IND vs SA: टीम इंडिया की सीरीज में शानदार वापसी, तीसरे टी-20 में दक्षिण अफ्रीका को 48 रन से हराया

टीम इंडिया की सीरीज में शानदार वापसी, क्या अपने नाम कर पायेगी सीरीज

IND vs SA: भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 180 रन का लक्ष्य रखा है। भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 179 रन बनाए हैं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही। ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ने मिलकर भारत को 10 ओवर में 97 के स्कोर तक पहुंचाया।

उन्होंने ईशान किशन के साथ मिलकर भारतीय टीम को तेज शुरुआत दिलाई। ऋतुराज के विकेट के बाद टीम इंडिया की पारी लड़खड़ा गई। श्रेयस अय्यर कुछ खास नहीं कर सके और 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर तबरेज शम्सी की गेंद पर नॉर्त्जे को कैच थमा बैठे। श्रेयस 11 गेंदों 14 रन बना सके। इसमें दो छक्के शामिल हैं।

इस बीच ईशान ने भी 31 गेंदों पर अर्धशतक जमाया। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का चौथा और इस सीरीज का दूसरा अर्धशतक रहा। हालांकि, 14वें ओवर में ईशान भी अपना विकेट गंवा बैठे। वे 35 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के की मदद से 54 रन बनाकर आउट हुए। आखिरी ओवर में भारत ने 12 रन बटोरे और इस तरह टीम इंडिया 179 के स्कोर तक पहुंच पाई।

हार्दिक 21 गेंदों पर 31 रन और अक्षर पटेल दो गेंदों पर पांच रन बनाकर नाबाद रहे। आखिरी सात ओवर में भारत ने सिर्फ 51 रन बनाए। टीम इंडिया अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं तब्दील कर सकी। दक्षिण अफ्रीका की ओर से ड्वेन प्रिटोरियस ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके। वहीं, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी और केशव महाराज को एक-एक विकेट मिला।", 

 भारत की शानदार जीत की वजह से सीरीज में बरक़रार रहने उम्मीद जगी। क्या 4 t20  में अपनी जीत को कायम रख सीरीज अपने नाम कर पायेगी टीम इंडिया ? हाली में आइसीसी की t20  रैंकिंग में भी नंबर 5 पर नजर आ रही है टीम इंडिया क्या इस सीरीज को जीत कर अपनी इस रैंकिंग के क्रम में उछाल मार पायेगी टीम इंडिया।