सम्भल में किशोरी की गोली मारकर हत्या, किए गए कई राउंड फायर

उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले की गुन्नौर तहसील के गांव रानीगंज में घर पर सो रही एक मासूम लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

सम्भल में किशोरी की गोली मारकर हत्या, किए गए कई राउंड फायर

रानीगंज: उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले की गुन्नौर तहसील के गांव रानीगंज में घर पर सो रही एक मासूम लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई। फायर की आवाज सुन कर परिवार के अन्य सदस्य जाग गए, लेकिन तब तक हमलावर भाग चुके थे। हमलावर कौन थे अभी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है।  हालांकि परिवार वाले पड़ोस के गांव के प्रधान पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। मृतक के पिता का आरोप है कि हमलावर लोकेश की हत्या करने आए थे। लेकिन वह चारपाई से उठकर दवा देने नहीं जाते तो बेटी उनका शिकार नहीं होती। वारदात बुधवार सुबह करीब चार बजे अंजाम दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मौके पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को भी बुला गया।  

पिता ने बताया कि रोज की तरह देर रात को भी घर के आंगन में चारपाई पर सोया हुआ था। देर रात वह कैंसर पीड़ित अपनी मां को दवा देने के लिए दूसरे कमरे में चला गया और वहीं जाकर सो गया। लेकिन रात में ही उनकी बेटी भावना अपनी मां सीमा के पास से उठकर पिता की चारपाई पर जाकर सो गई। रात  करीब तीन बजे अचानक फायरिंग की आवाज सुनाई दी। परिवार वाले सहम गए और कई राउंड फायर हुए तो जंगल में बने इस घर से परिवार के सदस्य निकल कर इधर-उधर भागने लगे। काफी देर बाद जब मामला शांत हुआ तो उनकी बेटी जो कि चारपाई पर पड़ी थी और वहां रक्त बह रहा था। जिसे आनन-फानन में उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए लेकिन वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

किशोरी के पिता का आरोप है कि गांव के ही प्रधान ने उनकी बेटी की हत्या की है। चक का आवंटन करने को लेकर गांव के प्रधान उमेश कुमार से उनका विवाद चल रहा है। 15 दिन पूर्व केवलपुर तिपेडा गांव में उन्होंने एक प्लाट खरीदा था, जिसमें डेढ़ लाख रुपए दे दिए थे लेकिन उसी प्लाट को आरोपित प्रधान ने खरीद लिया और उनके पैसे भी वापस नहीं हुए। जिसके चलते यह रंजीश और बढ़ गई। रजपुरा थाना प्रभारी  कुलदीप सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर उमेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है। इसके अलावा दूसरे बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है।