हिंदुस्तान तहलका / प्रवीण कौशिक
घरौंडा – करनाल लोकसभा (Karnal Lok Sabha) के संपर्क प्रमुख एवं स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र (Swachh Bharat Mission Haryana) ने रविवार को घरौंडा हलके के बसताडा, कैमला और अलीपुरा में जनसभा कर लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है और उनकी नीतियों की बदौलत आज भारत विश्व की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था है। उन्होंने कहा कि तीसरी बार केंद्र में सरकार बनने पर उनके नेतृत्व में भारत जल्द ही तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरेगा।
सुभाष चंद्र ने कहा की हरियाणा में भी मुख्यमंत्री मनोहरलाल (Chief Minister Manohar Lal) के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार जनता के हितों के लिए लगातार काम कर रही है। इन दस वर्षों में भ्रष्टाचार, जाति और अपराध को जड़ से उखाड़ने के लिए 3सी पर काम किया जा रहा है। इसके अलावा, 5एस – शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वाभिमान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया गया है ताकि हरियाणा का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके।
भाजपा नेता ने कहा कि मैक्सिमम गवर्नेंस और मिनिमम गवर्नमेंट पर फोकस करते हुए 42 विभागों की 572 सेवाओं और योजनाओं को अंत्योदय सरल पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया है। इस कदम से न केवल सरकारी लाभ प्रदान करने में मानवीय हस्तक्षेप कम हुआ है बल्कि यह भी सुनिश्चित हुआ है कि लाभ जमीनी स्तर तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि गांवों में मालिकाना हक से जुड़े विवादों को खत्म करने के लिए 26 जनवरी 2020 को गांवों को लाल डोरा मुक्त बनाने की योजना शुरू की गई थी जिसे बाद में पूरे देश में लागू किया गया। इस योजना के तहत प्रदेश के सभी गांवों को लाल डोरा मुक्त कर दिया गया है।
इस मौके पर बरसत मण्डल अध्यक्ष नरेश कुमार, विधानसभा विस्तारक सोनू कौशिक ,मण्डल महामंत्री राजेश जोगी, देवेंदर शर्मा ,कविंद्र राणा, सरपंच सतपाल फौजी, चेयरमैन ब्लॉक समिति प्रतिनिधि महेंद्र कैमला, ब्लॉक समिति मेंबर राजू ,शक्ति केंद्र प्रमुख संजीव सैन, मास्टर जोगिंदर सिंह, मास्टर सुरेंद्र सिंह जी, चौधरी रघबीर सिंह, महावीर सिंह, डॉ राम नारायण शर्मा, सरपंच अलीपुर खालसा सुभाष शर्मा, सरपंच गढ़ी मुल्तान राजेश राणा, मेघराज शर्मा, प्रेम शर्मा व अन्य साथी मोजूद रहे।