बीच सड़क में युवती को मारी गोली, बाइक सवार आरोपी मौके से फरार

आईएमटी मानेसर में 20 वर्षीय युवती को बीच सड़क में गोली मार दी गई।

बीच सड़क में युवती को मारी गोली, बाइक सवार आरोपी मौके से फरार

हरियाणा के गुरुग्राम जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। आईएमटी मानेसर में 20 वर्षीय युवती को बीच सड़क में गोली मार दी गई। बाइक सवार आरोपी ने युवती को गोली मारी और मौके से फरार हो गय। पीड़िता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं दूसरी ओर मामले की सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ने के लिए जांच में जुट गई है। सूत्रों के मुताबिक ये वारदात गुरुग्राम के आईएमटी मानेसर थाना क्षेत्र में सुबह करीब 9 बजे  हुई। 

बता दें पीड़िता उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की रहने वाली मानेसर आईएमटी के सेक्टर-8 में एक निजी कंपनी के आईटी विभाग में कार्यरत है। शनिवार सुबह वह कंपनी जा रही थी। तभी अचानक एक सिरफिरा युवक बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचा और लड़की को गोली मार दी। युवती की गर्दन पर छर्रे लगे हैं। लड़की पर गोली चलाने के बाद आरोपी अपनी प्लेटिना मौके पर ही छोड़ गया और कुछ दूर आगे एक पल्सर बाइक छीनकर फरार हो गया। 

वहीं एक तरफ इस मामले पर पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर कई टीमें बनाई गई है। जल्द से जल्द आरोपी को हिरासत में ले लिया जाएगा। बता दें जिस जगह आरोपी ने युवती पर गोली चलाई थी वहां काफी भीड़ मौजूद थी इसके बावजूद आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया।