असम के डिमा हासाओ में टूटा प्रकृति का कहर
प्रकृति का कहर से करीब पांच लाख से अधिक लोग प्रभावित स्टेशन पर खड़ी ट्रेन पलटी, रेल पटरियां बह गईं

एक तरफ़ जहां देश के बड़े हिस्से में भीषण गर्मी पड़ रही है। वहीं असम इन दिनों भारी बारिश और बाढ़ से जूझ रहा है। असम के 26 जिलों में एक हज़ार से ज़्यादा गांव बाढ़ की चपेट में आने से करीब पांच लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। भारी बारिश और भूस्खलन के साथ बाढ़ के कहर से रेल और सड़क संपर्क टूट गए हैं। डिमा हासाओ में आई बाढ़ के चलते पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गईं है। रेलमार्ग पूरी तरह मिट्टी में धंस चुकी है। वही दूसरी ओर इंटरनेट सेवा भी प्रभावित हुई है।
गुवाहाटी से सिलचर और अगरतला की रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों को 24 मई तक रद्द कर दिया गया है. बाढ़ और लैंडस्लाइड के कारण गुवाहाटी-सिलचर एक्सप्रेस ट्रेन न्यू हाफलोंग स्टेशन पर फंस गई. इसी रूट पर डिटोकचेरा रेलवे स्टेशन पर एक और यात्री ट्रेन फंस गई थी। NF रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि इन दोनों ट्रेनों से रेलवे ने वायुसेना की मदद से करीब 2400 यात्रियों को बचाया गया है। यात्रियों को एयरलिफ्ट और स्पेशल ट्रेन के जरिये लोगो को सुरक्षित स्थानो पर भेज दिया गया है। स्थानीय प्रशासन ने जेसीबी के जरिए सड़क की मिट्टी हटाने का काम शुरू कर दिया है।