धीरज नगर के लोगों का खेड़ी कलां के बिजली दफ्तर पर धावा, एसडीओ का किया घेराव

उमस भरी गर्मी में अघोषित बिजली कटौती से फरीदाबाद और पलवल में हाहाकार मचा हुआ है। रात में समय न तो लोगों की नींद पूरी हो पा रही है और न ही सुबह पानी मिल पा रहा है।

धीरज नगर के लोगों का खेड़ी कलां के बिजली दफ्तर पर धावा, एसडीओ का किया घेराव

फरीदाबाद : उमस भरी गर्मी में अघोषित बिजली कटौती से फरीदाबाद और पलवल में हाहाकार मचा हुआ है। रात में समय न तो लोगों की नींद पूरी हो पा रही है और न ही सुबह पानी मिल पा रहा है। हैरानी की बात यह है कि फोन करने पर कोई भी बिजली अधिकारी फोन तक नहीं उठाते।  ग्रेटर फरीदाबाद के धीरजनगर में कई महीने से अघोषित बिजली कटौती से हजारों लोग परेशान है। गुस्साए लोग खेड़ी कलां के उपमंडल अधिकारी के दफ्तर का घेराव किया। लोगों ने उन्हें अपनी समस्या से अवगत करवाया।  बिजली विभाग से एसडीओ विकास ने बताया कि उनकी समस्या सुनी और उसको जल्द से जल्द हल करवाने का आश्वासन दिया। 

मधु,ज्योति, कैलाश और बिमला ने बताया कि दो महीने से बिजली नहीं मिल रही है।  जिसकी वजह से बच्चों की पढाई पर भी असर पर रहा है , क्योकि कुछ बच्चे ऑनलाइन पढाई कर रहे है। बिजली के कारण पानी की समस्या बनी हुई है। ममता, राजबाला, कुसुम ने बताया कि बिजली की वजह से कुवह दिनों पहले एक युवक की जान चली गई थी।  क्योंकि बिजली नहीं होने के कारण वो छत पर सोने के लिए जा रहा था।  अंधेरा होने के कारण उसे कुछ दिखाई नहीं दिया उसका पैर फिसल गया और वो छत से नीचे  गिर गया।  जिससे उसकी मौत  हो गई थी। माला देवी, रजनी, कविता का कहना है कि  रात में उनका इनवर्टर तक जवाब दे गया। बिजली न होने से पानी सप्लाई बाधित रही। इससे स्कूल बच्चे बगैर स्नान किए स्कूल जाने को मजबूर हुए। 

लाजवती देवी , सुमित्रा, मिथलेश का कहना है कि बिजली न आने से आलम यह है बच्चे बुजुर्ग सभी बिजली कटौती के कारण नींद पूरी ना हो पाने से चिड़चिड़ापन तथा अनिद्रा के शिकार हो रहे हैं। अघोषित कटौती से सभी को रात रात भर जागना पड़ रहा है। एसडीओ व जेई को जब बिजली की समस्या के लिए फोन किया जाता है तो अमूमन तो वह फोन उठाते नहीं और उठाते भी हैं तो अभी बिजली आ जाएगी, कहकर काट देते हैं। 

बता दे कुछ दिन पहले  धीरज नगर के सैकड़ों लोगों ने स्थानीय भाजपा पार्षद अजय बैंसला के नेतृत्व में खेड़ीकलां बिजली सब स्टेशन पर धरना दिया। उस समय अधिकारियों ने बताया फीडर पर काम चल रह है जल्द समस्या हल हो जाएगी।  लेकिन अभी तक लोगों की समस्या का संधान नहीं हुआ।  देखन ये है की धीरज नगर के लोगों की समस्या कब खत्म  होगी। 

ही में धीरजनगर में एक सप्ताह से अघोषित बिजली कटौती से परेशान हजारों लोगों ने ट्रक व ट्रैक्टरों में बैठकर सेक्टर 31 बिजली घर पर धावा बोल दिया आैर विभाग के जमकर नारेबाजी की। लोगों के आक्रोश को देखते हुए बिजली कर्मचारी आफिस छोड़कर फरार हो गए। कुछ देर बाद निवर्तमान पार्षद अजय बैसला भी बिजली घर पहुंचकर धरने पर बैठ गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घंटों लोगों को समझाने बुझाने और बिजली अधिकारियों से बातचीत करने के बाद प्रदर्शनकारियों को शांत करा वापस घर भेजा बिजली विभाग को व्यवस्था सुधारने के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है।बिजली कटौती की दिक्कत झेल रहे धीरज नगर निवासी मंजू, अनुराधा, गीता, शांति, बॉबी, गुलज़ार, मुकेश आदि का कहना है कि पिछले एक महीने से बिजली का संकट है। पिछले एक सप्ताह से तो 24 घंटे में महज 8-10 घंटे ही बिजली आती है।

उसमें भी वोल्टेज लो रहता है। रात में गायब हो जाती है। भीषण उमस में लोगों का जीना बेहाल हो गया है। रात में किसी की नींद पूरी नहीं हो पा रही है। वोल्टेज इतना लो रहता है कि पंखा भी नहीं चलता। जेई और एसडीओ फोन तक नहीं उठाते।सेक्टर 31 बिजली घर पर धरने पर बैठे निवर्तमान पार्षद व अन्य लोगसात घंटे बाद बहाल हो पायी सप्लाईपलवल में शुक्रवार की रात आधे शहर में बिजली गायब रही। खासकर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, प्रकाश विहार, बसंत विहार, कल्याण एंक्लेव, सांवल विहार आदि में रात के करीब दो बजे बिजली कट गई। इसके बाद सुबह आठ बजे सप्लाई बहाल हो पायी। बसंत विहार निवासी दीपक चौधरी, मास्टर शिवदयाल, कन्याण एंक्लेव निवासी महेश कुमार आदि ने बताया किनगर परिषद के स्थानीय पार्षद पवन भड़ाना का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से बिजली समस्या पैदा हो रही है। समय रहते यदि ओवरलोड की समस्या खत्म कर दी जाए तो ऐसी नौबत न आए।