फरीदाबाद के इस वार्ड के लोग हुए जानवरों की तरह रहने को मजबूर, कोई नहीं सुनने वाला

नगर परिषद् का चुनाव का बिगुल कुछ ही समय में फूका जाने वाला है। पूर्व पार्षद और भावी उम्मीदवार सभी चुनाव की तैयारियों में जुट चुके है।

फरीदाबाद के इस वार्ड के लोग हुए जानवरों की तरह रहने को मजबूर, कोई नहीं सुनने वाला

फरीदाबाद (हिंदुस्तान तहलका): नगर परिषद् का चुनाव का बिगुल कुछ ही समय में फूका जाने वाला है। पूर्व पार्षद और भावी उम्मीदवार सभी चुनाव की तैयारियों  में जुट चुके है। किस तरीके के वादे नागरिकों से किए जाने है इसकी सूची तैयार की जा रही है। जब हिंदुस्तान तहलका टीम की  संवाददाता काजल चंदेल ' अपना वार्ड अपना पार्षद ' कार्यक्रम के तहत वार्ड नंबर-17 की राहुल कॉलोनी में पहुंची तो वहां रह रहे लोगों की स्तिथि की तस्वीर दिखाई जिसके बाद विकास कार्य पर सवाल उठने लगे।

लोगों ने बताया वार्ड नंबर-17 की राहुल कॉलोनी में ना तो सड़को की हालत बेहतर है और ना ही पानी की निकासी। लोगों को पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं करवाया गया है। लोगों की स्तिथि दयनीय है। अपने विकास के लिए राहुल कॉलोनी आज तक इंतज़ार में है। लोग पूर्व पार्षद संदीप भारद्वाज से ख़ासा नाराज है।