स्टेशन पर बुजुर्ग से पुलिस वाले ने की बर्बरता, बेदर्दी से बुजुर्ग को पीटा और घसीटा
जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग को लात-घूंसों और बेल्ट से बुरी तरह पीटा। पिटाई के दौरान ट्रेन में बैठे एक यात्री ने इसका वीडियो बना लिया।

जबलपुर (हिंदुस्तान तहलका): जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग को लात-घूंसों और बेल्ट से बुरी तरह पीटा। पिटाई के दौरान ट्रेन में बैठे एक यात्री ने इसका वीडियो बना लिया। GRP का कहना है कि वीडियो सामने आने के बाद स्टेशन पर वेंडरों से बात की गई। वेंडरों ने घटना की पुष्टि की है। घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो फुटेज के अनुसार पहचान कर उक्त पीड़ित बुजुर्ग से पूछताछ की गई। बुजुर्ग ने अपना नाम गोपाल प्रसाद बताया। वह करेली जिला नरसिंहपुर का रहने वाला है। बुजुर्ग ने बताया, एक व्यक्ति मुझे गाली दे रहा था, जिसकी शिकायत पुलिस वाले को की, तो वह मुझे ही मारने लगा। मैं उस पुलिस वाले को नहीं जानता। वही GRP का कहना है कि बुजुर्ग से मारपीट करने वाला व्यक्ति आरपीएफ का स्टाफ नहीं है। पीटने वाले स्टाफ का इनसाइन (मोनो) मध्यप्रदेश पुलिस का दिखाई दे रहा है, जिसको चिन्हित करने अब CCTV फुटेज देखे जा रहा हैं और पुलिस से समन्वय किया जा रहा है। मामले में आगे जांच की जा रही है।