हाजीपुर की ज्‍वेलरी शॉप में हुई लूटपाट, दुकान के मालिक को गोली मारकर की हत्या

बिहार के हाजीपुर की ज्‍वेलरी शॉप में लूटपाट का खौफनाक वीड‍ियो सामने आया है।

हाजीपुर की ज्‍वेलरी शॉप में हुई लूटपाट, दुकान के मालिक को गोली मारकर की हत्या

बिहार, 26 जून  बिहार के हाजीपुर की ज्‍वेलरी शॉप में लूटपाट का खौफनाक वीड‍ियो सामने आया है। लूटपाट में करीब पांच आरोपी शामिल थे। लूटपाट के दौरान वहां पर मौजूद ग्राहकों के साथ अपराधियों ने बेरहमी से मारपीट की। इसी बीच दुकान के मालिक को मिलकर पीटा गया जिसके बाद ज्‍वेलरी और कैश की लूट के बाद जब अपराधी बाहर निकलने लगे तो दुकान के मालिक को गोली मार दी। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया। अपराधियों के ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरा इलाका गूंज उठा। नीलम ज्वेलर्स के मालिक सुनील कुमार प्रियदर्शी को दुकान में घुसकर गोली मारने के बाद अपराधी फरार हो गए। 

गोली लगने से स्वर्ण व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली मारने के बाद लोगों ने दुकान मालिक को आनन-फानन में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। स्वर्ण व्यवसायी सुनील कुमार प्रियदर्शी की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। वारदात वाले इलाके में पुलिस की तैनाती की गई है। जिले के एसपी और बड़े अधिकारियों ने भी घटनास्थल का दौरा किया। घटना की जांच के दौरान अब ये खौफनाक वीड‍ियो सामने आया है। ज्‍वेलरी दुकान में लूटपाट को चार दिन होने को हैं, लेकिन पुलिस को अब तक इस मामले में सफलता नहीं मिली है। जबकि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में सभी अपराधियों की तस्‍वीर साफ-साफ दिख रही है।