Sunday, September 8, 2024
No menu items!
spot_img
Homeखेलस्कूल की लापरवाही ने ले ली होनहार कबड्डी खिलाड़ी की जान

स्कूल की लापरवाही ने ले ली होनहार कबड्डी खिलाड़ी की जान

हिंदुस्ता तहलका /अनीश कौशिक

समालखा किसी भी बच्चे का व्यक्तित्व निखारने और उसका भविष्य संवारने में स्कूल की भूमिका सर्वाधिक होती है। स्कूल एक ऐसी जगह है, जहां बच्चों का बौद्धिक, सामाजिक व शारीरिक विकास तेजी से होता है। स्कूल की तरफ से खेलते हुए बच्चे जब मेडल लेकर आते है तो स्कूल की खूब वाहवाही होती है। इसके लिए स्कूल अपनी पीठ थपथपानी शुरू कर देता है वह कोई मौका नहीं छोड़ता यह दर्शाने में की बच्चों को मेडल दिलाने में स्कूल की विशेष भूमिका रही। बच्चे भी अपनी मेहनत में कोई कसर नही छोड़ते। पर बुधवार को आट्टा गांव के प्राइवेट चंदन बाल विकास पब्लिक स्कूल के खेल के मैदान में प्रैक्टिस के लिए गए उभरते खिलाड़ी तुषार की स्कूल प्रबंधकों की लापरवाही के चलते जान चली गई। मृतक खिलाड़ी तुषार के पिता गुलाब ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरा बेटा तुषार रोजाना चंदन बाल विकास पब्लिक स्कूल प्रिंसिपल अनिल के बुलाने पर स्कूल में कबड्डी की प्रैक्टिस करने के लिए जाता था। क्योंकि मेरे पुत्र तुषार ने नोवी कक्षा भी इसी स्कूल से पास की थी। बेटे ने स्कूल से खेलते हुए कई मेडल जीते थे।

वीरवार को भी स्कूल प्रिंसिपल अनिल के बुलाने पर प्रैक्टिस के लिए गया था। जहां तुषार रेड पूरी कर स्कूल में लगे नल पर पानी पीने गया तो पानी में तीव्र गति से करंट होने के कारण मौत हो गई।वही प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कई दिनों से पानी में करंट होने की सूचना स्कूल प्रिंसिपल को थी पर स्कूल प्रिंसिपल की ओर से इस पर कोई कार्यवाही नहीं की  गई थी। प्रिंसिपल की लापरवाही ही पुत्र तुषार की मौत का कारण बनी। जिसको लेकर परिजनों के प्रिंसिपल के खिलाफ कार्यवाही करते हुए न्याय की प्रशासन से गुहार लगाई है।

वही स्कूल प्रिंसिपल अनिल ने बताया कि खिलाड़ी तुषार के साथ हादसा स्कूल से बाहर खेत के ट्यूबवैल पर हुआ है। खेत को पहले ही ठेके पर दे रखा है। खिलाड़ी तुषार स्कूल का विद्यार्थी नही था। स्कूल की छुट्टी के बाद हादसा हुआ है। खिलाड़ी का स्कूल से कोई सरोकार नही है।

वही हथवाला चौकी से एएसआई कपिल ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के पिता गुलाब की ओर से स्कूल प्रिंसिपल अनिल के खिलाफ शिकायत दी गई है। प्राथमिकी दर्ज कर निष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »