अस्पताल की आठवीं मंजिल के छज्जे से नीचे गिरा युवक, मानसिक रूप से था कमजोर

कोलकाता के मल्लिक बाजार स्थित एक निजी न्यूरोसाइंस अस्पताल में एक मानसिक रोगी अस्पताल की आठवीं मंजिल के छज्जे से शनिवार सुबह गिर गया है।

अस्पताल की आठवीं मंजिल के छज्जे से नीचे गिरा युवक, मानसिक रूप से था कमजोर

कोलकाता के मल्लिक बाजार स्थित एक निजी न्यूरोसाइंस अस्पताल में एक मानसिक रोगी अस्पताल की आठवीं मंजिल के छज्जे से शनिवार सुबह गिर गया है। उसे तुरंत गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। दरअसल वह सुबह अस्पताल की खिड़की से निकलकर छज्जा पर पहुंच गया था। दमकल कर्मी लैडर के सहारे उसे उतारने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह उतरने के लिए राजी  नहीं हो रहा था। बार-बार वहां से कूद जाने की धमकी दे रहा था। जिसके बाद डेढ़ घंटा हाई वोल्टेज ड्रामा करने के बाद वह छज्जा नीचे से गिर गया। इसके अलावा अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वह जीवित है या नही। उसको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

बता दें वह अस्पताल की खिड़की से निकलकर अस्पताल के कार्निस पहुंच गया था। घटनास्थल पर काफी भीड़ जुट गई थी, जिससे यातायात व्यवस्था बड़े पैमाने पर बाधित हुई। दमकल कर्मी उसे बार-बार उतरने के लिए मिन्नत कर रहे थे, लेकिन वह मानने को राजी नहीं हो रहा था। लैडर करीब आने पर वह नाराज हो जा रहा था और वहां से कूद जाने की धमकी दे रहा था। इसके कारण बार-बार दमकल कर्मी लैडर को वहां से दूर ले जा रहे थे। छज्जा पर बैठकर मानसिक रोगी तरह तरह की हरकतें कर रहा था। कभी वह खड़ा हो रहा था, कभी बैठ रहा था, कभी पांव लटका कर हिला रहा था। इस घटना से पूरा शहर अचंभे में था। 

बता दें इसके अलावा कुछ साल पहले इसी तरह  हावड़ा के गोलाबाड़ी थाना इलाके के दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में भी ऐसा ही हुआ था। एक इमारत की छत पर एक युवक चढ़ गया था और उसकी पांचवी मंजिल पर कार्निस के सहारे झूलने लगा तो कभी उसपर सोने लगा। जिसके बाद आस पास के लोगों ने इस नजारे को देखकर उसे नीचे उतरने की गुहार लगाई। लेकिन उसपर किसी गुहार का असर नहीं पड़ा। अंत में पुलिस व दमकल की मदद से उसे कड़ी मशक्कक्त के बाद नीचे उतारा गया। पुलिस ने युवक को मानसिक रूप से बीमार बताया और हावड़ा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।