मनोज की उंगलियों में है ऐसा जादू, दो घंटे में इंसान को उतार देते है तस्वीर में

बल्लभगढ़ मोहना के निवासी मनोज अपनी उंगलियों के जादू से शानदार स्केच तैयार करते हैं। उनकी कलाकारी ऐसी है मानो जादू।

मनोज की उंगलियों में है ऐसा जादू, दो घंटे में इंसान को उतार देते है तस्वीर में

बल्लभगढ़ (हिंदुस्तान तहलका): बल्लभगढ़ मोहना के निवासी मनोज अपनी उंगलियों के जादू से शानदार स्केच तैयार करते हैं। उनकी कलाकारी ऐसी है मानो जादू। आपको यकीन ही नहीं होगा कि आप इंसान को देख रहे हो या इंसान की तस्वीर। जी हां। मनोज अपने हाथों से जानी मानी हस्तियों के स्केच बनाते है ऐसे स्केच जिसे देख के आपको लगेगा कि काश मेरा भी स्केच बन जाए। मनोज अपने हाथो से लोगों के चेहरे को कागज पर निखारते है। 

मनोज ने अभी तक काफी स्केच तैयार किए हैं जिनमें फेमस पर्सनॅलिटीज़ महान गायिका लता मंगेशकर, फेमस कॉमेडियन केरी मिनाती, फेमस सिंगर और रैपर हनी सिंह, और साई बाबा, कई सामाजिक स्लोगन चित्र आदी भी शामिल हैं। मनोज के पिता मजदूरी करते हैं। उन्होंने अपनी उंगलियों के जादू से ये शानदार स्केच तैयार किए हैं। जिसकी रुचि उन्हें बचपन से ही थीं उनकी मां के देहांत के बाद से ही वे कलाकारी कर रहें हैं। 

फरीदाबाद में उन्हें अपनी चित्रकारी के लिए सम्मान भी प्राप्त है। वहीँ स्केच आर्टिस्ट मनोज ने बताया कि एक स्केच को बनाने में लगभग 2 घंटे लगते हैं और वे आर्डर पर भी इन्हें तैयार करते हैं। उनका एक यूट्यूब पेज भी है जिसपर वो अपनी स्केचिंग अपलोड करते हैं। मनोज ने बताया कि वो रात रात भर जागकर अपनी इस कला को और निखारते है और स्केच को परफेक्ट लुक देते है कि स्केच और हकीकत दोनों सामान्य नजर आती है।