चोर ने तीन दुकानों में मारी सेंध, चोरी का मनाया जश्न, CCTV में हुआ कैद
जोरहाट में चोरी की वारदाते बढ़ती ही जा रही है। चोर चोरी करने से बाज नहीं आ रहे है। उनके अंदर कानून का बिल्कुल भी खौफ नहीं रहा है।

जोरहाट (हिंदुस्तान तहलका): जोरहाट में चोरी की वारदाते बढ़ती ही जा रही है। चोर चोरी करने से बाज नहीं आ रहे है। उनके अंदर कानून का बिल्कुल भी खौफ नहीं रहा है। इसी बीच एक चोरी की घटना सामने आई है जिसके बारे में आपने कल्पना भी नहीं की होगी। जी हां जोरहाट के एक चोर ने एक साथ तीन दुकानों में चोरी की। मामला आज सुबह रुपहली इलाके का है।
एक चोर एक सैनिटरी की दुकान का शीशा तोड़ कर अंदर घुस जाता है। चोर ने गल्ले का ताला तोड़ कर उसमे रखे 15 हज़ार कैश और सैनिटरी का सामान लेकर फरार हो जाता है। चोरी करने के बाद भी चोर की हरकते कम नहीं हुई। चोरी के दौरान उसकी नज़र CCTV पर पड़ती है और वो उसे देख कर डांस करने लगता है। इसी के साथ ही उसने साथ की 2 और दुकानों में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने CCTV फुटेज अपने कब्जे में लेकर चोरी का मामला दर्ज कर लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।