चोरों ने रात के अंधेरे में कूमल लगाकर चोरी की घटना को दिया अंजाम
चोरों ने रात के अंधेरे में कूमल लगाकर चोरी की घटना को दिया अंजाम

संभल मुबारक अली की रिपोर्ट
3/6/2022
6397333178
Slag ------ चोरों ने रात के अंधेरे में कूमल लगाकर चोरी की घटना को दिया अंजाम
चोरों ने मकान को बनाया निशाना, लाखों रुपए का सामान लेकर हुए फरार
एंकर ------- प्रदेश के जनपद संभल के थाना असमोली क्षेत्र के खानपुर बंद में एक मकान में कूमल लगाकर अज्ञात चोरों द्वारा लाखों रुपए के जेवरात लेकर फरार अज्ञात चोर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा जांच पड़ताल शुरू कर दी है।और चोरों की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार शोभाराम पुत्र चरन सिंह निवासी चरन सिंह अपने परिवार के साथ आंगन में सो रहे थे आज सुबह जब उठे उठकर कोई सामान लेने के लिए कमरे में गए तो देखा तो कुमल कटा हुआ मिला । थोड़ी देर बाद देखा कि मकान के पीछे से कूमल लगाकर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया सूचना थाना असमोली दी गई पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंच गई और पीडित चरन सिंह से तहरीर लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई।
चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं।
अब देखना होगा पुलिस कब तक घटना का करेगी खुलासा
बाईट पीडित चरनसिंह