दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में धू-धू कर जल उठी थिनर फैक्ट्री
दिल्लीः मुंडका-नरेला के बाद बवाना में भीषण आग धू-धू कर जल उठी थिनर फैक्ट्री

मुंडका अग्निकांड में जलीं चिताएं अभी ठंडी भी नहीं हुई थीं कि अब बवाना में आग लगने की खबर है। दमकल विभाग के अनुसार, बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में मौजूद एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में गुरुवार को आग लग गई। मौके पर दमकल की 17 गाड़ियां भेजी गई हैं। आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं। बताया जा रहा है कि ये आग थिनर की फैक्ट्री में लगी है.
वहीं पुलिसकर्मी लोगों को घटनास्थल से तितर-बितर कर रहे हैं. बता दें कि थिनर फैक्ट्री में आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. अफसरों की टीम घटना पर नजर बनाए हुए है. फैक्ट्री से आग की लपटें उठ रही हैं.