जो दूसरों के लिए जी रहें है उनको अपने लिए जीना होगा : लक्ष्य
भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) की रायबरेली टीम द्वारा "लक्ष्य 100 संपर्क कार्यालय" अभियान के तहत ग्राम-मंसाखेङा, पोस्ट-बंकागढ़, जनपद-रायबरेली में स्थित लक्ष्य कमांडर राम किशोर बौद्ध के निवास स्थान पर लक्ष्य संगठन के 25वें संपर्क कार्यालय का उद्घाटन किया गया

फरीदाबाद (हिंदुस्तान तहलका ) : भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) की रायबरेली टीम द्वारा "लक्ष्य 100 संपर्क कार्यालय" अभियान के तहत ग्राम-मंसाखेङा, पोस्ट-बंकागढ़, जनपद-रायबरेली में स्थित लक्ष्य कमांडर राम किशोर बौद्ध के निवास स्थान पर लक्ष्य संगठन के 25वें संपर्क कार्यालय का उद्घाटन किया गया तथा गांव में एक भीम रैली भी निकाली गई जिसमें गांव वासियों के साथ मिलकर लक्ष्य कमांडरों ने महापुरुषों के सम्मान में जोशीले नारे लगाए l जो दूसरों के लिए जी रहें है उनको अपने लिए जीना होगा अर्थात् बहुजन समाज के लोग दूसरों के लिए जी रहे है और अपनी दशा और दिशा पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहें है, या यूं कहें कि हम लोग मनुवादियों की चालों को समझ ही नहीं पाएं है, जाने व अंजाने में जो भी कुछ करतें है उसका सीधा सीधा लाभ दूषित मानसिकता वाले लोगों को ही होता है और हमारा नुकसान ही नुकसान होता है तभी तो हमारी दशा ऐसी बनी हुई है l
यही कारण है कि बहुजन समाज की विशाल संख्या होने के बावजूद जीवन के हर क्षेत्र में सबसे निचले पायदान पर है अर्थात् मानवीय जीवन से कोसों दूर है। इसलिए हम लोगों को दूसरों के बजाए अपने लिए जीना होगा और महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलना होगा, अपनी दशा को सुधारने के लिए अच्छी दिशा तय करनी होगी ताकि बहुजन समाज के लोग भी जीवन के हर क्षेत्र में अपने आपको को सबसे ऊपर वाले पायदान पर स्थापित कर सके। यह बात लक्ष्य कमांडरों ने कही l इस कार्यक्रम में लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या, संघमित्रा गौतम, राजकुमारी कौशल, कंचन नैना, मधु सिंह, अनीता प्रसाद, ममता प्रकाश, मधु बौद्ध, प्रियंका बौद्ध,सोनम बौद्ध, सावित्री गौतम, शैलेन्द्र आर्या,विनय प्रेम, दीपक मेहरोत्रा, अखिलेश गौतम, श्रषभ श्रीवास,जगत पाल, बब्लू कनौजिया,शिव नरायन, प्रह्लाद बौद्ध,श्रवन कुमार रावत, शैलेन्द्र राज,सुनील कुमार धीमान , राम किशोर बौद्ध,ज्ञानवती, कुसमा रावत ने हिस्सा लिया l