विकास कार्य में रुकावट डालने वाले को बख्शा नहीं जाएगा : राजेश नागर
तिगांव से भाजपा के विधायक राजेश नागर ने आज फरीदाबाद के सर्किट हाउस में नगर निगम के तमाम आला अधिकारियों के साथ विकास कार्यों पर चर्चा की और रुके हुए विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों को फटकार भी लगाई।

फरीदाबाद: तिगांव से भाजपा के विधायक राजेश नागर ने आज फरीदाबाद के सर्किट हाउस में नगर निगम के तमाम आला अधिकारियों के साथ विकास कार्यों पर चर्चा की और रुके हुए विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों को फटकार भी लगाई। इस मौके पर विधायक ने बताया कि अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है और जो कोई भी विकास कार्यों में रुकावट डालेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा l
यह बैठक फरीदाबाद के सर्किट हाउस में हुई। तिगांव से भाजपा के विधायक राजेश नागर ने विकास कार्य को लेकर कार्य की समीक्षा की। इस दौरान तमाम नगर निगम के अधिकारियों के साथ ठेकेदार भी मौजूद थे। विधायक ने अधिकारियों और ठेकेदारों को विकास कार्यों में रुकावट के चलते फटकार लगाई और कहा कि जो भी रुके हुए विकास कार्य हैं उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाएl विकास कार्यों के मामले में किसी के साथ कोई समझौता नहीं होगा अर्थात किसी को बख्शा नहीं जाएगा l बीजेपी सरकार अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना चाहती है और जो भी बीच में रोड़ा बनेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा l