दोस्ती साबित करने के लिए नहर में कूदे तीन युवक, दो अभी भी लापता
शराब के नशे में अपनी दोस्ती साबित करने के लिए तीन युवकों ने आगरा कैनाल में छलांग लगा दी। जिसमे एक युवक को बचा लिया गया है।

हरियाणा: फरीदाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां शराब के नशे में अपनी दोस्ती साबित करने के लिए तीन युवकों ने आगरा कैनाल में छलांग लगा दी। जिसमे एक युवक को बचा लिया गया है। जबकि दो के बारे में अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस अब बाकी बचे दोनो लोगों को ढूंढने की कोशिश कर रही है। मामला सेहतपुर के पास आगरा कैनाल का है जहां देर रात तीन दोस्तों ने आगरा कैनाल में छलांग लगा दी थी।
इनमें से एक युवक को तो वहां से निकल रहे लोगों ने बचा लिया। लेकिन दो लोगों का अभी तक पता नहीं चला है। बचने वाले युवक का कहना है कि शराब पीने के बाद दोस्तों के बीच बाते हो रही थी। वह एक दूसरे पर शक करते हैं और सवाल करते है एक दूसरे से कि तू मेरे लिए क्या कर सकता है। एक ने कहा मैं तेरे लिए नहर में कूद सकता हूँ और वह नहर में कूद गया वही जोश में आकर सभी ने आगरा केनाल में छलांग लगा दी।
परिजनों का आरोप है कि शिकायत दिए जाने के बाद भी पुलिस लापरवाही बरत रही है। अभी तक फायर बिग्रेड और गोताखोर नहीं पहुंचे है दोनों युवकों को खोजने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया जा रहा है।
परिजनों का कहना है कि पुलिस प्रशासन ठीक से अपना काम नहीं कर रहा है। वही पुलिस इन आरोपों से इनकार कर रही हैं। उनके मुताबिक वह लगातार बचाव की कोशिशों में जुटे हैं ।