बल्लभगढ़ सेक्टर 65 के सरकारी स्कूल की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे टिपर चंद शर्मा
बल्लभगढ़ सेक्टर 65 के सरकारी स्कूल में बनाए जा रहे हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइडस हरियाणा के राज्य प्रशिक्षण केंद्र की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रदेश के माननीय परिवहन मंत्री पं मूलचंद शर्मा जी के बड़े भाई श्री टिपर चंद शर्मा पहुंचे ।

बल्लभगढ़ सेक्टर 65 के सरकारी स्कूल में बनाए जा रहे हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइडस हरियाणा के राज्य प्रशिक्षण केंद्र की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रदेश के माननीय परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा जी के बड़े भाई टिपर चंद शर्मा पहुंचे।
इस अवसर पर प्रताप भाटी, राकेश गुर्जर, योगेश शर्मा, स्काउट एंड गाइड हरियाणा से जुड़े विभिन्न स्कूलों कें सरकारी टीचर जिनमे मास्टर प्रवीण कुमार, मास्टर चतर सिंह और अजय शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे।
शर्मा ने बताया कि आने वाले समय में 65 में यह कैंप लगते रहेंगे। सेक्टर 65 के सरकारी स्कूल को राज्य प्रशिक्षण केंद्र के रूप में डेवलप किया जा रहा है और इस बार का 5 जुलाई से यहां लगने जा रहा है। राज्य प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन 5 जुलाई को पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा जी की अध्यक्षता में प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर जी करेंगे।
जिसमें देशभर से हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड्स के अधिकारी शिरकत करेंगे।। जिसकी पूरी जानकारी हिंदुस्तान एंड स्काउट गाइड हरियाणा की तरफ से जारी की जाएगी। टिपर चंद शर्मा ने मौके पर अधिकारियों से बात की और स्कूल के आसपास साफ सफाई के साथ-साथ बिजली के पोल पर लाइट लगाने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण अधिकारियों और जिला शिक्षा अधिकारी से भी बात की ताकि कार्यक्रम में कोई कमी ना रहे। शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ में हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड हरियाणा द्वारा राज्य प्रशिक्षण केंद्र बनने से जिले के बच्चों को काफी लाभ मिलेगा। हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के फरीदाबाद डिस्ट्रिक्ट सेक्टरी अजय शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में मंत्रीगण, विधायक एवं देश भर से कई वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंच रहे हैं