नुसरत की फिल्म 'जनहित में जारी' के ट्रेलर का प्रदर्शन

भिनेत्री नुसरत भरुचा अभिनीत फ़िल्म “जनहित में जारी’’ के ट्रेलर का आज यहां प्रदर्शन किया गया।

नुसरत की फिल्म 'जनहित में जारी' के ट्रेलर का प्रदर्शन

जयपुर, 28 मई अभिनेत्री नुसरत भरुचा अभिनीत फ़िल्म 'जनहित में जारी' के ट्रेलर का आज यहां प्रदर्शन किया गया।

इस फिल्म के रिलीज़ होने से महज़ दो हफ्ते पहले इसके प्रमोशन के सिलसिले में नुसरत और को-एक्टर अनुद सिंह गुलाबी शहर जयपुर आये और फिल्म जनहित में जारी के ट्रेलर का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर मीडिया से बातचीत की और फिल्म की शूटिंग के दौरान पर्दे के पीछे की बातें और फिल्म से मिलने वाले संदेश के बारे में चर्चा की, जिसे देश के हर कोने तक पहुंचाने की जरूरत बताई।