पुणे में ट्रेनी प्लेन खेत में क्रैश हुआ, 22 साल की महिला पायलट हुई घायल

पुणे में ट्रेनी प्लेन खेत में क्रैश हुआ, 22 साल की महिला पायलट हुई घायल

महाराष्ट्र ( हिंदुस्तान तहलका ): पुणे जिले के इंदापुर तालुका के कदबनवाड़ी गांव में आज सुबह एक प्रशिक्षु विमान खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 22 वर्षीय ट्रेनी पायलट भाविका राठौड़ घायल हो गईं। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे का शिकार हुआ एयरक्राफ्ट रेडबर्ड एविएशन से जुड़ा है। , जो पुणे के बारामती में स्थित है। एयरक्राफ्ट ने पुणे के बारामती एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी।

हादसे के दौरान विमान दो टुकड़ों में बंट गया। यह हादसा उस वक्त हुआ था, जब भाविका राठौड़ ट्रेनिंग के लिए एक छोटी उड़ान पर थीं। इसी दौरान एयरक्राफ्ट पर उनका नियंत्रण कमजोर हो गया और फिर उन्होंने उसकी इंदापुर तालुका में पड़ने वाले कदबानवाड़ी गांव में इमरजेंसी लैंडिंग कराई।

इस हादसे में भाविका राठौड़ जख्मी हो गई हैं, जिन्हें शेलगांव के नवजीवन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे का शिकार हुआ एयरक्राफ्ट रेडबर्ड एविएशन से जुड़ा है, जो पुणे के बारामती में स्थित है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और जिला प्रशासन का इमरजेंसी स्टाफ मौके पर पहुंच गया है और हालात का जायजा लिया है।