परिवहन मंत्री ने ली ग्रीवेंस कमेटी की बैठक, रखी गई करीब 20 शिकायते
कैथल के लघु सचिवालय में आज ग्रीवेंस कमेटी की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष एवं हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा द्वारा की गई।

कैथल: कैथल के लघु सचिवालय में आज ग्रीवेंस कमेटी की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष एवं हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा द्वारा की गई। ग्रीवेंस में करीब 20 शिकायते रखी गई। जिसमे कुछ शिकायतों का मौके पर ही संबंधित अधिकारी के साथ मिलकर निपटारा किया जा रहा है वहीं बाकि शिकायतों का संबंधित अधिकारी को दिशा निर्देश दिए गए है।
जल्द ही उनका निपटारा भी किया जायेगा। इस दौरान बैठक में विधायक लीलाराम गुर्जर,जिला अध्यक्ष अशोक के अलावा जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक सहित जिला प्रशासन के तमाम अधिकाकारी उपस्थित है।