सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में दो और गिरफ्तारी, शूटर संतोष जाधव एवं नवनाथ सूर्यवंशी गुजरात में हुए अरेस्ट

शूटर संतोष जाधव एवं नवनाथ सूर्यवंशी गुजरात में हुए अरेस्ट, दोनों ने ही मूसेवाला पर चलाईं थी गोलियां

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में दो और गिरफ्तारी, शूटर संतोष जाधव एवं नवनाथ सूर्यवंशी गुजरात में हुए अरेस्ट

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने हत्याकांड के दो आरोपियों संतोष जाधव एवं नवनाथ सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया है। पुणे की ग्रामीण पुलिस ने जाधव को गुजरात से गिरफ्तार किया। उसे देर रात मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। उसे 20 जून तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। हत्या मामले में गिरफ्तार सौरभ महाकाल ने जाधव के बारे में बताया था जिसके बाद ये गिरफ्तारी हुई है। पहले बताया जा रहा था कि जाधव नेपाल भाग चुका है। इन गिरफ्तारियों के बाद समझा जाता है कि पुलिस जल्द ही इस हत्याकांड से परदा उठा देगी।  

सूत्रों का कहना है कि पुलिस के अनुसार सिद्धेश कांबले उर्फ सौरव उर्फ महाकाल ने महाराष्ट्र के इन दोनों शूटरों-संतोष जाधव एवं नवनाथ सूर्यवंशी का परिचय लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कराया था। पुलिस के मुताबिक इन दोनों ने ही मूसेवाला पर गोलियां चलाईं। इससे पहले महाकाल ने पूछताछ में बताया कि उसने बिश्नोई गैंग के सदस्य विक्रम बराड़ से शूटरों को मिलवाया था।  ये लोग लॉरेंस बिश्नोई से और सिंद्धू मूसेवाला हत्याकांड में कैसे जुड़े हैं इसकी जांच चल रही है।

पुलिस का कहना  है कि इस मामले में जो जानकारी मिलेगी उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि गत 29 मई को हमलावरों ने मानसा जिले में पंजाबी सिंगर की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद से हमलावर फरार हैं। पंजाब पुलिस की एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है। दिल्ली पुलिस भी इस हत्याकांड की जांच में जुटी है। मूसेवाला की हत्या में कई गैंगस्टरों की मिलीभगत सामने आई है। पुलिस कई एंगल से इस हत्याकांड की जांच कर रही है।