रुद्रप्रयाग में गहरी खाई में गिरी अनियंत्रित गाड़ी, DDRF की टीम ने चलाया रेस्क्यू

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हादसों की कड़ी में एक ओर हादसा जुड़ गया है। तिलवाड़ा-घेंघडख़ाल मोटर मार्ग पर एक गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

रुद्रप्रयाग में गहरी खाई में गिरी अनियंत्रित गाड़ी, DDRF की टीम ने चलाया रेस्क्यू

रुद्रप्रयाग (हिंदुस्तान तहलका):  उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हादसों की कड़ी में एक ओर हादसा जुड़ गया है। तिलवाड़ा-घेंघडख़ाल मोटर मार्ग पर एक गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। डीडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू करके गाड़ी में सवार शख्स को बाहर निकाला। टीम ने उसको अस्पताल पहुंचा कर उसकी जान भी बचाई। फिर एक बार डीडीआरएफ की टीम लोगों के लिए देवदूत साबित हुई है। जान की परवाह किए बिना ही लोगों की निस्वार्थ सेवा करते है। 

मामला तिलवाड़ा से 2 किलोमीटर आगे कांडा मोटर मार्ग का है जहां एक अनियंत्रित गाड़ी 100 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी।

इस हादसे की सूचना डीडीआरएफ टीम के जिला मुख्यालय के कंट्रोल रूम को मिली। डीडीआरएफ टीम और एसडीआरएफ बिना समय गवाएं तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। टीम ने घटना स्थल का मौका मुआयन किया और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।

खाई में घना अंधेरा होने के बावजूद टीम ने हिम्मत नहीं हारी। टॉर्च की रोशनी में चालक को बचाने के लिए एक रस्सी के जरिए गहरी खाई में उतर गई।

डीडीआरएफ टीम ने घायल व्यक्ति को स्ट्रेचर के माध्यम से सड़क तक रेस्क्यू करके लाए और उसके उपचार के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। घायल व्यक्ति का नाम शैलेश कुमार बताया जा रहा है।