अनियंत्रित डंपर ने सात कावड़ियों को रौंदा , 6 कावड़ियों की मौत, एक घायल
हाथरस में शुक्रवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। जहां हरिद्वार से गंगाजल ला रहे सात कांवड़ियों को एक अनियंत्रित डंपर ने रौंद डाला।

उत्तर प्रदेश (हिंदुस्तान तहलका) : हाथरस में शुक्रवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। जहां हरिद्वार से गंगाजल ला रहे सात कांवड़ियों को एक अनियंत्रित डंपर ने रौंद डाला। इस दुर्घटना में 5 कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में ले जाया गया। जहां एक की इलाज के दौरान ही मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। इस घटना के बाद कावड़ियों में आक्रोश की स्तिथि बनी हुई है। हादसे में सभी मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
इस हादसे के बाद उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त करते हुए परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री कार्यालय से शनिवार को जारी शोक संदेश में योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने और आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
मामला शुक्रवार रात करीब 2:30 बजे का है। जब कांवड़ियों का जत्था हरिद्वार से गंगाजल लेकर मध्य प्रदेश के ग्वालियर जा रहा था। इस दौरान सादाबाद थाना क्षेत्र के बढार गांव के पास एक अनियंत्रित तेज रफ्तार डंपर ने कावंडियों के एक जत्थे को रौंद दिया और घटना के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक डंपर के चालक के बारे में जानकारी मिल गई है। उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा।