ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर निर्माणाधीन पुल टूटा, 6 मजदूर घायल, 2 की मौत

उत्तराखंड में बारिश के रेड अलर्ट के बीच रुद्रप्रयाग जिले से एक बड़े हादसे की खबर आई है। नरकोटा में बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा ढह गया।

ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर निर्माणाधीन पुल टूटा, 6 मजदूर घायल, 2 की मौत

उत्तराखंड  (हिंदुस्तान तहलका): उत्तराखंड में बारिश के रेड अलर्ट के बीच रुद्रप्रयाग जिले से एक बड़े हादसे की खबर आई है। नरकोटा में बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा ढह गया।

इस हादसे में करीब 10 मजदूरों में से दो की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही डीडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर सर्विस एवं पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य किया।

मलवे में दबे मजदूरों को निकालने के लिए डीडीआरएफ टीम जिला मुख्यालय एवं एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और हादसे में 6 मजदूर को बाहर निकाला और उनको अस्पताल भेज दिया। इनमे से दो की हालत गंभीर थी। जिसको डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। 

बताया जा रहा है कि  हादसा सुबह 11 बजे के करीब हुआ। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरकोटा के पास निर्माणाधीन पुल का शटरिंग पलट गया था।

इस पुल का निर्माण ऑल वेदर परियोजना के तहत किया जा रहा है। आरसीसी कंपनी इसका निर्माण कर रही है। अचानक ही पुल का एक हिस्सा ढह गया था। जब हादसा हुआ उस वक्त मौके पर करीब 40 मजदूर काम कर रहे थे।