उदयपुर मर्डर पर केंद्रीय मंत्री ओपी यादव बोले -अपराधी अपना काम कर रहे हैं और कानून अपना

उदयपुर में हुई युवक की गला रेत कर निर्मम हत्या पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओपी यादव ने कहा कि अपराधी अपना काम कर रहे हैं और कानून अपना।

उदयपुर मर्डर पर केंद्रीय मंत्री ओपी यादव बोले -अपराधी अपना काम कर रहे हैं और कानून अपना

हरियाणा 29 जून हरियाणा के रेवाड़ी जिले में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ओम प्रकाश यादव ने की।  बैठक आम लोगो की शिकायतों और समस्याएं सुनी गई। इस बैठक में उदयपुर में हुई युवक की गला रेत कर निर्मम हत्या का मुद्दा भी उठा। जिसके जवाब में  मंत्री ओपी यादव ने  कहा कि अपराधी अपना काम कर रहे हैं और कानून अपना। उन्होंने कहा कि जिन्होंने अपराध किया है, उन पर कार्रवाई हो रही है।

बैठक में लोगो द्वारा पुलिस, नगर परिषद, पंचायती विभाग व बिजली निगम से संबंधित शिकायतें रखी  गई। मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कुछ शिकायतों का मौके पर ही निपटारा तो कुछ शिकायतों पर जांच के आदेश दिए। यही नहीं मंत्री ने लंबित शिकायतों का अगली बैठक में समाधान करने का आदेश भी दिया।

बैठक में 20 शिकायतें रखी गई थी। अधिकतर शिकायतों का निपटारा बैठक में ही कर दिया गया। बैठक से तीन दिन पहले मामला सामने आया था। जिसमें नगर परिषद ने करीब एक किलो मीटर में इंटरलोकिंग टाइलों की सड़क बना दी। करीब 50 लाख रुपए की कीमत से यह सड़क वर्ष 2019 में उस वक्त बनाई गई था। जिस समय नगर परिषद हाउस भंग था और प्रशासक नियुक्त था। सड़क के निर्माण पर सवाल खड़ा करते हुए लोगों ने उसी वक्त नगर परिषद के सचिव प्रवीण कुमार को शिकायत दी। बुधवार को आयोजित बैठक में राज्यमंत्री ने कब्जा की गई जमीन को मुक्त कर एक सप्ताह के अंदर तारबंदी और नगर परिषद द्वारा बनाई गई सड़क की जांच के आदेश दिए हैं। इसी के साथ 2006 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने रेजांगला पार्क के लिए सेक्टर-19 में 40 एकड़ जमीन का अघिग्रहण किया था। जिसमें 10 एकड़ जमीन पर पार्क बन गया, जबकि 8 एकड़ जमीन रिलीज हो गई। जिसके बाद बाकि की जमीं पर कब्ज़ा कर लिया गया था, जिसे हाल ही डीसी के आदेश पर एचएसवीपी के अधिकारियों ने रेजांगला पार्क की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया।