सरकारी संपत्ति को अव्यवस्थित करने पर मुकदमा भी होगा दर्ज
तहलका जज्बा / शिवांगी चौधरी
मथुरा। मथुरा वृंदावन महानगर क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर सरकारी संपत्ति को बाल पेंटिंग विज्ञापन कर अव्यवस्थित करने के आरोप में नगर निगम ने देश की प्रसिद्ध फर्म हल्दीराम और मथुरा के गिर्राज महाराज कॉलेज पर कार्रवाई करते हुए 80 हजार का जुर्माना लगाया है। वही उनके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की है।
नगर निगम मथुरा-वृन्दावन द्वारा नगर को सुन्दर बनाने के दृष्टिगत सार्वजनिक स्थानों जैसे फ्लाईओवर, सरकारी भवनों की बाउंड्रीवाल आदि पर विभिन्न कार्य जैसे वाॅल पेंटिंग आदि कराये गये हैं। सौन्दर्यीकरण हेतु कराई गई वाॅल पेंटिंग आदि कार्याें पर कुछ व्यक्तियों फ़र्म द्वारा अनाधिकृत रूप से फोटो चिपकाकर/विज्ञापन कर वाॅल पेंटिंग अथवा सौन्दर्यीकरण के कार्य को गंदा कर दिया गया है व क्षति पहुंचाई जाती है। नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा ऐसे सभी बिना अनुमति एवं मनमाने तरीके से विज्ञापन करने वाले सभी विज्ञापनकर्ताओं को चिन्हित करते हुये कार्यवाही करने के निर्देश दिये रखे हैं।
इस संबंध में हल्दीराम (फर्म), 225/18 सौंख रोड़ एवं श्री गिर्राज महाराज कॉलेज नियर गोवर्धन चौराहा द्वारा मनमाने तरीके से अव्यवस्थित होर्डिंग लगाकर नगर की सुन्दरता को खराब किया गया है। जिसके उपरान्त नगर आयुक्त के निर्देश पर सरकारी सम्पत्ति को खुर्द बूर्द करने/सौन्दर्यीकरण को गंदा करने वाली उपरोक्त दोनों फर्मों के विरूद्ध 80 हजार का जुर्माना वसूलने के साथ-साथ सम्बन्धित थानों में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराये जाने हेतु तहरीर दी गई है।
नगर आयुक्त शशांक चौधरी का कहना है कि महानगर में इस प्रकार डिवाइडर वाल पेंटिंग खम्भे पर कियोस्क बोर्ड आदि लगाकर सौन्दर्यीकरण कार्य अथवा वाल पेंटिंग पर अनाधिकृत विज्ञापन करने वाले/सौन्दर्यीकरण कार्य को गंदा करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करने की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। जुर्माना वसूलने की कार्यवाही के साथ-साथ सम्बन्धित व्यक्ति के विरुद्ध सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने के लिये मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की जायेगी।