मुस्तफाबाद में एक इमारत की ऊपरी 2 मंजिल ढही, 6 लोगों का किया रेस्क्यू , 1 मौत

दिल्ली में एक इमारत के ऊपरी 2 मंजिल ढह गई। इस हादसे में 6 लोगों को मौके से रेस्क्यू करके अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मुस्तफाबाद में एक इमारत की ऊपरी 2 मंजिल ढही, 6 लोगों का किया रेस्क्यू , 1 मौत

दिल्ली (हिंदुस्तान तहलका): दिल्ली में मुस्तफाबाद में एक बड़ा हादसा हुआ। दिल्ली में एक इमारत के ऊपरी 2 मंजिल ढह गई। इस हादसे में 6 लोगों को मौके से रेस्क्यू करके अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इनमें से एक व्यक्ति ने थोड़ी देर बाद दम तोड़ दिया। सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे।

जिस बिल्डिंग की छत गिरी उसमें कुल सात लोग रहते थे। इमारत के मलबे में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका के मद्देनजर दमकल विभाग काफी देर तक उनकी तलाश में जुटा रहा। हालांकि अब तलाशी का काम पूरा हो चुका है।

मामला दिल्ली के मुस्तफाबाद स्थित बाबू नगर चने वाली गली का है। बताया जा रहा है कि यह घटना रविवार सुबह करीब 5 बजे की है। जिस बिल्डिंग में ये हादसा हुआ उसमे यह परिवार 4 साल से किराएदार के तौर पर रह रहा था।

परिवार का मुखिया यानी सुलेमान कबाड़ का कारोबार करते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें अचानक से धड़ाम की आवाज सुनाई दी तो आसपास के लोगों से पता चला कि वहां मकान की दूसरी मंजिल पर स्थित एक कमरे की छत गिर गई है और कुछ लोग मलवे में फंस हुए थे।

लोगों ने इसकी सुचना पुलिस को दी। पुलिस और फायर ब्रिगेड के लोग मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान चलाया और दबे हुए लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

इमारत के मलवे में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका के मद्देनजर दमकल विभाग काफी देर तक उनकी तलाश में जुटा रहा। हालांकि अब तलाशी का काम पूरा हो चुका है।