वरूण धवन की फिल्म "जुग जुग जियो" ने किया 100 करोड़ का आकड़ा पार

एक्टर वरुण धवन और कियारा आडवाणी स्टारर 'जुग जुग जियो' ने वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

वरूण धवन की फिल्म "जुग जुग जियो" ने किया 100 करोड़ का आकड़ा पार

बॉलीवुड अभिनेता वरूण धवन और अभिनेत्री कियारा आडवाणी की जोड़ी वाली फिल्म जुग जुग जियो ने ''वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ आंकड़ा पार कर लिया है। राज मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म 'जुगजुग जियो' की कहानी एक पंजाबी फैमिली के दो कपल के बीच तीखी नोकझोंक पर आधारित है, जिसमें दोनों ही तलाक  के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए।  इस फिल्म में अनिल कपूर भी लीड रोल में हैं। अब हाल ही में फिल्म के 100 करोड़ क्लब में शामिल होने पर वरुण और अनिल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर खुशी जाहिर की है। करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस और वायकॉम 18 के बैनर तले बनी यह फिल्म 24 जून को रिलीज हुई है

एक्टर वरुण धवन ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर कर लिखा, "100 करोड़ वर्ल्ड वाइड हो गया है। आप सभी फैंस का बहुत-बहुत धन्यवाद।" वहीं अनिल कपूर ने लिखा, "इससे ज्यादा खुशी की बात और क्या हो सकती है। हमारे 'जुग जुग जियो' परिवार को इतना प्यार देने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। देखते रहें।"

इंडिया से 9 दिन में कमाए 61.44 करोड़ रुपए 

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया है कि 105 करोड़ के बजट में बनी 'जुग जुग जियो' ने इंडिया से दूसरे हफ्ते यानि 9वें दिन 4.75 करोड़ रुपए कमाए है। इससे पहले फिल्म ने दूसरे हफ्ते के पहले दिन 3.03 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। वहीं फिल्म ने पहले हफ्ते में 53.66 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस हिसाब से फिल्म ने अब तक 9 दिन में इंडिया से 61.44 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है।

वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार

वहीं फिल्म की वर्ल्ड वाइड कमाई 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की हो चुकी है। इस फिल्म को 24 जून को वर्ल्ड वाइड 4,389 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। वहीं इंडिया में फिल्म को 3,375 स्क्रीन्स मिली हैं।