इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के कार्गो क्षेत्र में वाहन में लगी आग
दिल्ली से एक बार फिर भीषण आग लगने की घटना सामने आई है । आग लगने की सूचना मिलते है दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया।

IGI एयरपोर्ट 4 जून, दिल्ली से एक बार फिर भीषण आग लगने की घटना सामने आई है । आग लगने की सूचना मिलते है दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत रही की इस अग्निकांड में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं आई है।
मामला दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के एयरपोर्ट के कार्गो क्षेत्र का है। जहाँ हवाई अड्डे के कार्गो क्षेत्र में देर शाम अचानक आग लग गई। आग टोइंग वैन में लगी। जिसका उपयोग विमान को पार्किंग, रखरखाव, ईंधन भरने और लोड करने के लिए किया जाता है। मौके पर मौजूद अधिकारी जब तक कुछ भी समझ पाते आग की लपटे तेज़ हो गयी थी। आनन् फानन में दमकल की गाड़िया पहुंची। महज 7 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया।
गनीमत ये रही की इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। मगर टोइंग वैन पूरी तरीके से जल चुकी है। फिर हाल आग कैसे लगी इसकी कोई भी जानकारी नहीं है , पुलिस आग के कारणों की जांच में जुटी हुई है। वहीं इस आग की घटना के लिए कार्गो विभाग सहित संबंधित विभागों द्वारा जांच के आदेश दिए गए हैं.