राजस्थान में राज्यसभा चुनाव की चार सीटों पर मतदान शुरू
राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों पर आज सुबह नौ बजे मतदान शुरू हुआ।

जयपुर 10 जून राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों पर आज सुबह नौ बजे मतदान शुरू हुआ।
मतदान शुरू होते ही पहला मत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डाला है। इसके बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से कांग्रेस में आए विधायकों ने वोट डाला। मतदान के लिए कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं अन्य विधायक पंक्ति में खड़े अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
इससे पहले कांग्रेस एवं उसके समर्थित विधायकों की पहली बस मतदान के लिए विधानसभा पहुंची । इसी तरह भाजपा विधायकों की पहली बस विधानसभा पहुंची और अब बसों के द्वारा विधायक मतदान के लिए विधानसभा पहुंच रहे हैं।