जिनके दोस्‍ताने की दी जाती थी मिसाल, उसका ऐसा अंजाम

गोपालगंज में एक राजमिस्‍त्री और उसके साथ काम करने वाले मजदूर की दोस्‍ती की मिसाल दी जाती थी। दोनों की दोस्‍ती बहुत गहरी थी।

जिनके दोस्‍ताने की दी जाती थी मिसाल, उसका ऐसा अंजाम

गोपालगंज (हिंदुस्तान तहलका):  गोपालगंज में एक राजमिस्‍त्री और उसके साथ काम करने वाले मजदूर की दोस्‍ती की मिसाल दी जाती थी। दोनों की दोस्‍ती बहुत गहरी थी। लेकिन अचानक उनकी दोस्‍ती को नजर लग गई। वह भी ऐसी कि एक दोस्‍त की जान चली गई। महज 5 हजार के लिए दोस्‍त ने ही अपने दोस्‍त की हत्‍या कर दी। आरोपी अपने दोस्‍त को चाकू से तब तक गोदता रहा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। युवक की हत्‍या के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, हत्‍यारोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

स्‍थानीय पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुटी है। घटना नगर थाना क्षेत्र के मुकेरी टोला की है। मृतक युवक का नाम राजेश प्रसाद है और आरोपी पिंटू कुमार भी दोनों उसी गांव में रहते है। दोनों एक साथ मजदूरी का काम करते थे। मजदूरी के दौरान ही दोनों के बीच 5 हजार रुपये का लेन-देन हुआ। पैसे को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। इसके बाद पिंटू ने चाकू मारकर राजेश की हत्या कर दी। वारदात के बाद आसपास के लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी युवक को लोगों की भीड़ से बचाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया।