सरकार अंत्योदय की भावना से सभी क्षेत्रों का करवा रही है समान विकास--कृषि मंत्री जेपी दलाल

प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सरकार अंत्योदय की भावना से सभी क्षेत्रों का बिना किसी भेदभाव के समान विकास करवा रही है। सरकारी नौकरियां हों या कर्मचारियों की स्थानांतरण नीति पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है।

सरकार अंत्योदय की भावना से सभी क्षेत्रों का करवा रही है समान विकास--कृषि मंत्री जेपी दलाल

तोशाम (विकास संडवा): प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सरकार अंत्योदय की भावना से सभी क्षेत्रों का बिना किसी भेदभाव के समान विकास करवा रही है। सरकारी नौकरियां हों या कर्मचारियों की स्थानांतरण नीति  पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है। तोशाम क्षेत्र  के पशु अस्पतालों व स्कूलों के जर्जर हो चुके भवनों का निर्माण करवाया जाएगा। कृषि मंत्री ने कहा कि तोशाम क्षेत्र से मेरे भावनात्मक लगाव है इसलिए विकास के मामले में तोशाम को पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। कृषि एवं पशुपालन विभाग से जुड़ी कोई परियोजना को क्षेत्र में लाने की संभावनाएं तलाशी जाएंगी। कृषि मंत्री रविवार को गांव ढाणीमाहू में स्थित गौशाला में आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे। कार्यक्रम में पहुंचने पर समाजसेवी व किसान क्रांति कुनबा के संयोजक सुशील वर्मा व गौशाला प्रधान बिजेंद्र सिंह ने स्मृति चिन्ह और मुकेश कुमार ने पगड़ी पहनाकर कृषि मंत्री को सम्मानित किया। इस दौरान पूर्व विधायक शशिरंजन परमार, बलवान शर्मा, संजय सैनी आदि अतिथियों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।

तोशाम क्षेत्र के पशु अस्पतालों व स्कूलों के जर्जर हो चुके भवनों का करवाया जाएगा निर्माण--कृषि मंत्री

कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई प्रभावी योजनाएं लागू कर रही है। गौशालाओं में चारे आदि की समस्या नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म मे गौमाता को देवता मानकर पूजा की जाती है। सरकार गौसंवर्धन एवं संरक्षण के लिए प्रयासरत है। देशी गाय के पालन को बढ़ावा देने के लिए नस्ल सुधार पर ध्यान दिया जा रहा है। पशुपालन व कृषि क्षेत्र में किसानों की आय बढ़ाने के लिए अनेक योजनाएं लागू की जा रही हैं। कृषि मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होती है वहीं नेता सेवक होते हैं। इसलिए नेताओं को जनभावनाओं की कदर करनी चाहिए। सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि नहरी सिस्टम को दुरुस्त कर सिंचाई के पानी की व्यवस्था की जा रही है। जल संरक्षण के लिए सूक्ष्म सिंचाई योजना लागू की गई है। सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत सार्वजनिक व निजी टैंक बनवाने के लिए 90 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है ताकि किसान पानी की स्टोरेज कर जरूरत पड़ने पर खेत की सिंचाई कर सके। कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा ऑनलाइन स्थानांतरण नीति लागू करना, पारदर्शिता के साथ योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां देना आदि कार्यों की अन्य प्रदेशों में भी सराहना हो रही है। कोरोना काल मे सरकार ने किसान व गरीब के हित मे अनेक फैसले लेकर उन्हें लाभान्वित किया। बड़े-बड़े गांवों में मंडियां चलाकर किसान को फसल का पूरा भाव दिया गया। प्राकृतिक आपदा से खराब हुई फसलों का पूरा मुआवजा दिया गया है।

कृषि मंत्री ने गांव ढाणीमाहू की गौशाला में आयोजित सम्मान समारोह को किया सम्बोधित, लोगों की सुनी समस्याएं।

कृषि मंत्री ने  कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच के कारण विदेशों में भारत की साख बढ़ी है। हर भारतीय को विदेशों में सम्मान की दृष्टि से देखा जाने लगा है। पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता शशिरंजन परमार ने कृषि मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने प्रत्येक वर्ग के हित में अनेक फैसले लिए हैं जिससे आमजन को सीधा लाभ मिला है। परमार ने कहा कि कृषि मंत्री कोरोना काल हो या अन्य मौके तोशाम की समस्याओं को दूर करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। इस अवसर पर गौशाला प्रबंधन कमेटी से मास्टर चरणसिंह, रोशनलाल, वेदपाल, किसान क्रांति कुनबा के संरक्षक मास्टर सुखदेव, हरिओम, समुंदर सिंह, राजपाल सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप तंवर, नंबरदार उमेद निगाणा, भान सिंह, पूर्व सरपंच रणबीर सिंह व रामचन्द्र, भोला सिंह, महाबीर सिंह, नरेंद्र सेठ, रमेश नंबरदार, माईचन्द, अनिल कुमार जांगड़ा, बलवान धतरवाल, राजेश पूनियां, शिवदत्त जांगड़ा, अतरसिंह, दलीप सिंह, प्रमोद सिंघल आदि ग्रामीणों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।