एसजीएम नगर की महिलाओं ने फोड़े निगम मुख्यालय पर मटके, दो साल से झेल रहे है पानी की समस्या

एसजीएम नगर की गली नंबर-4, 11 फुट रोड पर पिछले दो साल से पानी की समस्या है। लोगों को पानी के प्राइवेट टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं।

एसजीएम नगर की महिलाओं ने फोड़े निगम मुख्यालय पर मटके, दो साल से झेल रहे है पानी की समस्या

फरीदाबाद: एसजीएम नगर की गली नंबर-4, 11 फुट रोड पर पिछले दो साल से पानी की समस्या है। लोगों को पानी के प्राइवेट टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं। यहां के लोग कई बार निगम कमिश्नर व अन्य अधिकारियों से मिल चुके हैं। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। उनके वार्ड के साथ सौतेला बर्ताव किया जा रहा है। भीषण गर्मी में पानी की किल्लत उनको झेलनी पड़ रही है। पानी की किल्लत को लेकर एसजीएम नगर की महिलाओं का आज गुस्सा फूटा। सभी महिलाएं निगम मुख्यालय पर पहुंची और एक-एक करके कई खाली मटके निगम कमिश्नर के कार्यालय के बाहर फोड़ दिए। कालोनी की संतोष, आशा, बिमला, कविता और सावित्री का कहना है कि एसजीएम नगर में पानी की समस्या पिछले 4 सालों से है। कई बार निगम कमिश्नर, एक्सईएन से मिले लेकिन उनकी समस्या कोई समझना ही नहीं चाहता है। बस लारे लपे देते रहते है। 

स्थानीय लोगों का कहना है कई बार विधायक और वार्ड के पार्षद से भी मिले पर उनकी समस्या जस की तस है। महिलाओं का कहना है की निगम द्वारा पानी तो भेजा जाता है लेकिन 50 घरों के लिए केवल 1 टैंकर ही भेजा जाता है। जिसमे हर घर में सिर्फ एक-एक बाल्टी ही पानी पहुंच पाता है उसमे भी महिलाओं की आपस में लड़ाई हो जाती है। भला एक बाल्टी में हम खाना बनाए या घरेलु काम करे। हमें रोजाना पानी खरीदना पड़ता है। वहीं कमला, राधिका, ममता देवी, शांति, माला देवी, गीता, शीला, रामवती  ने बताया कि एक बूस्टर बना हुआ है जिसका वॉल बंद कर रखा है ये सब राजनीति के कारण हो रहा है यदि वो वॉल खोल दिया जाए तो उनकी पानी की समस्या खत्म हो जाएगी। लेकिन सेक्टर के लोग उस वॉल को खोलने ही नहीं दे रहे है और ये सब एक नेता की शह पर हो रहा है। 

इस मामले पर निगम के कार्यकारी अभियंता नितिन कादयान ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके पास ये शिकायत आई थी और वो खुद 15 दिन पहले निगम की टीम के साथ बूस्टर के वॉल को खोलने गए थे । लेकिन स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया और उस वॉल को खोलने नहीं दिया। जिसके बाद उनकी टीम वापिस आ गई। परन्तु लोगों की पानी की समस्या को देखते हुए निगम की ओर से पानी का टैंकर हर रोज भेजा जा रहा है। जल्द ही पुलिस प्रशासन से मिलकर उस वॉल को खोल दिया जाएगा। अब देखना ये है की एसजीएम नगर के लोग को पानी की समस्या के कबतक निजात मिलता है।