रेवाड़ी में हुई युवक की हत्या, वारदात को अंजाम देने वाला पहुंचा पुलिस थाना
हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक शख्स ने अपने ही गांव के साथी की हत्या कर दी और फिर पुलिस थाना पहुंचकर खुद ही अपना जुर्म भी कबूल कर लिया।

रेवाड़ी ( हिंदुस्तान तहलका ) : हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक शख्स ने अपने ही गांव के साथी की हत्या कर दी और फिर पुलिस थाना पहुंचकर खुद ही अपना जुर्म भी कबूल कर लिया। कुछ पल के लिए तो पुलिस भी हैरत में पड़ गई, लेकिन जब आरोपी को साथ लेकर पुलिस मौके पर पहुंची। तो वहां शव पड़ा मिला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी है। आपको बता दे मृतक कर्मबीर गांव लिसाना का रहने वाला था। जो खेतीबाड़ी का काम करता था। गांव का रहने वाला संजय के साथ कर्मबीर ने शराब पी। जिसके बाद किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और फिर गला दबाकर कर्मबीर को मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात के बाद आरोपी संजय ने खुद सदर थाना रेवाड़ी में जाकर सरेंडर किया और हत्या की वारदात की जानकारी दी।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर कर्मबीर के शव को बरामद किया गया और उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि अभी उन्होंने एक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले की जांच कर रहे है। सब इंस्पेक्टर ने बताया कि वहीं मृतक के परिजन कह रहे है कि इस वारदात में तीन से ज्यादा लोग शामिल रहें है। और उन्हें अंदेशा है कि शराब पीकर आपसी कहासुनी के चलते नहीं बल्कि साजिश रचकर इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। लेकिन पूरी फीचर पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएगी। बहराल शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और पुलिस ने हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. ऐसे में पुलिस जाँच के बाद ही साफ़ हो पायेगा कि इस वारदात के पिछे असल वजह क्या रही और कौन-कौन इस वारदात में शामिल रहें। गांव लिसाना के रहने वाले कर्मवीर खेतीबाड़ी का काम करता था। शुक्रवार शाम खेत पर उसे संजय और उसके साथ 2 लोग भी थे। चारों ने बैठकर खेत में पार्टी की।
इसी दौरान कर्मवीर और संजय के बीच गाली-गलौज हो गई। संजय ने तैश में आकर कर्मवीर का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। उसके शव को गांव में ही एक खंडहर मकान में ले जाकर फैंक दिया। इसके बाद मौके से सभी आरोपी फरार हो गए। देर शाम ही आरोपी संजय अकेले रेवाड़ी के थाना सदर पहुंचा और पुलिस को सारी बाते बता दी। पुलिस ने फौरन उसे हिरासत में लिया और फिर सीधे लिसाना गांव पहुंचा, जहां पुलिस को खंडहर पर कर्मवीर की शव पड़ा मिला। कर्मवीर के परिजनों ने कहा कि इस हत्याकांड में अकेले संजय ही नहीं, बल्कि 2 अन्य भी शामिल है। सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि संजय ने खुद थाना आकर अपना गुनाह कबूल किया। इसके बाद संजय के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया। मामले की तफ्तीश की जा रही है। अगर वारदात में कोई और भी शामिल हुआ तो उसके खिलाफ भी केस दर्ज किया जाएगा।