छायंसा में गोली मारकर हुई युवक की हत्या , हमलावर फरार
छायंसा गांव एक युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। युवक सुबह घूमने के लिए घर से निकला था। तभी हमलावरों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।

फरीदाबाद : छायंसा गांव एक युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। युवक सुबह घूमने के लिए घर से निकला था। तभी हमलावरों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। आरोपी गोली मारने के बाद तुरंत मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों की मदद से युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे को मृत घोषित कर दिया।
मौके पर पहुंची फॉरेंसिक की टीम ने अपनी जांच शुरू कर दी। पुलिस हर पहलू से इस मामले की जांच में जुट गई है कि आखिरकार क्यों इस युवक को गोली मारी गई। वही पुलिस का कहना है कि अभी पीड़ित परिवार से कोई शिकायत नहीं कराई गई है। मृतक की पहचान राहुल के रूप में की गई है।
जिस वक्त ये पूरी वारदात हुई राहुल के माता पिता घर पर नहीं थे। वे दोनों ही इस वक्त वैष्णो देवी की यात्रा पर गए है।
युवक के ताऊ का कहना है कि उनका भतीजा राहुल सुबह छह बजे के करीब दो लोगों के साथ घर से दातुन करने निकला था। तभी उस पर चार से पांच लोगों ने ताबड़ तोड़ फायरिंग कर दी। राहुल की उम्र 28 साल की थी। शादीशुदा होने के साथ ही उसके दो बच्चे भी है। राहुल अपने माता पिता की एकलौती औलाद थी। फिलहाल शव को फरीदाबाद के जिला अस्पताल में पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया है।